13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में सरकारी दफ्तर में लगी भयावह आग, 10 दमकल ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया, कागजात जलकर खाक

कोलकाता में एक बहुमंजिली इमारत में आग लग गयी. 5 तल्ला के इस भवन में कई कार्यालय हैं. आग इतनी भयावह है कि उस पर काबू पाने के लिए 6 दमकल इंजनों को भेजा गया है.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बहुमंजिली इमारत में आग लग गयी. 5 तल्ला के इस भवन में कई कार्यालय हैं. आग इतनी भयावह है कि उस पर काबू पाने के लिए 6 दमकल इंजनों को भेजा गया है. बताया जा रहा है कि यह भवन मध्य कोलकाता के गणेश चंद्र एवेन्यू में स्थित है. दफ्तर में मौजूद अधिकतर कागजात जलकर नष्ट हो गये हैं. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि, आशंका व्यक्त की जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है.

3 घंटे लगे फायर फाइटर्स को आग बुझाने में

कोलकाता महानगर के गणेशचंद्र एवेन्यू में स्थित बहुमंजिली इमारत में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे आग लगी, तो अफरा-तफरी मच गयी. आग पांचवीं मंजिल पर लगी थी. दमकल की 6 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग की भयावहता को देखते हुए चार और गाड़ियों को बुलाना पड़ा. कुल 10 गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके.

कई दफ्तरों में आ गये थे कर्मचारी

बताया जा रहा है कि सुबह कई दफ्तरों में कर्मचारी पहुंच गये थे. आग लगने की खबर सुनते ही सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकलकर सड़क पर आ गये. जिस इमारत में आग लगी थी, उस भवन में पीएई, पीडब्ल्यूडी समेत कई सरकारी विभागों के कार्यालय हैं. इन्हीं में से जन स्वास्थ्य एवं कारीगरी विभाग के कार्यालय में आग लगी थी.

कुछ ही देर में पूरा इलाका धुआं से भर गया

आसपास के लोगों ने बताया कि आग लगने के कुछ ही देर में ही पूरे इलाके में काला धुआं भर गया. इधर, आग बहुमंजिला इमारत की पांचवीं मंजिल से आसपास के आन्य दफ्तरों में फैलती चली गई. पास की इमारत से दमकलकर्मियों ने इस कार्यालय में आग के श्रोत पर पानी डालकर आग बुझाना शुरू किया. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. दमकलकर्मियों का कहना है कि जहां आग लगी थि उस कार्यालय के भीतर की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि भीतर मौजूद इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी होगी.

अग्निकांड में किसी के घायल होने की खबर नहीं

इस अग्निकांड में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है. आग में सरकारी दफ्तर में मौजूद कई आवश्यक कागजात जलकर राख होने की खबर है. इस घटना के कारण काफी देर तक लोग आतंकित थे. दोपहर दो बजे तक स्थिति सामान्य हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें