कोलकाता : चांदनी चौक में लगी भीषण आग पर काबू करने में जुटे 15 दमकल इंजन, मंत्री ने किया दौरा, देखें PHOTOS

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. आग बुझाने के लिए 15 दमकल गाड़ियों को भेजा गया है. अग्निशमन विभाग के मंत्री ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.

By Mithilesh Jha | September 24, 2023 9:59 PM
undefined
कोलकाता : चांदनी चौक में लगी भीषण आग पर काबू करने में जुटे 15 दमकल इंजन, मंत्री ने किया दौरा, देखें photos 7

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भीषण आग लग गई है. इस आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. आग बुझाने के लिए 15 दमकल गाड़ियों को भेजा गया है. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

कोलकाता : चांदनी चौक में लगी भीषण आग पर काबू करने में जुटे 15 दमकल इंजन, मंत्री ने किया दौरा, देखें photos 8

बताया जा रहा है कि आग तेजी से फैल रहा है. एक गोदाम में लगी आग ने मकान के चौथे तल्ले को भी अपनी चपेट में ले लिया है.

कोलकाता : चांदनी चौक में लगी भीषण आग पर काबू करने में जुटे 15 दमकल इंजन, मंत्री ने किया दौरा, देखें photos 9

कोलकाता पुलिस ने बताया है कि कोलकाता के सबसे व्यस्त इलाकों में एक चांदनी चौक के मकान संख्या 11बी में एक गोदाम में देर शाम आग गई. आग इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान के गोदाम में लगी. देखते ही देखते आग फैल गया और विकराल रूप धारण कर लिया.

Also Read: कोलकाता की इमारत में लगी भीषण आग, जायजा लेने गये दमकल मंत्री बीमार
कोलकाता : चांदनी चौक में लगी भीषण आग पर काबू करने में जुटे 15 दमकल इंजन, मंत्री ने किया दौरा, देखें photos 10

आग पर नियंत्रण के लिए दमकल विभाग के 15 इंजन को मौके पर भेजा गया है. आग तेजी से फैल रहा है और नियंत्रित नहीं हो पा रहा है. ऑक्सीजन मास्क के साथ दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

Also Read: Kolkata Fire: कोलकाता की बहुमंजिला इमारत में आग पर कंट्रोल, 9 लोगों की मौत, मुआवजे का एलान
कोलकाता : चांदनी चौक में लगी भीषण आग पर काबू करने में जुटे 15 दमकल इंजन, मंत्री ने किया दौरा, देखें photos 11

इस बीच, पश्चिम बंगाल के दमकल विभाग के मंत्री सुजीत बोस ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के निर्देश दिए हैं.

Also Read: PHOTO: बंगाल में राजभवन के पास इमारत की छत पर कैंटीन में भीषण आग, गवर्नर-सीएम पहुंचे

Next Article

Exit mobile version