पश्चिम बंगाल: बर्दवान शहर में जहरीली शराब पीने से चार की मौत, इलाके में हड़कप
मृतकों के परिजनों का कहना है कि हलीम और सुरबती समेत पांच लोगों ने गुरुवार की रात एक ही जगह शराब पी थी. रात को सभी घर चले आये थे. फिर एक-एक कर सभी बीमार पड़ते गये. इस बीच, नकली शराब कांड को लेकर जिला आबकारी विभाग ने बर्दवान में सभी शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है.
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना अंतर्गत वाहिर सर्वमंगला इलाके में जहरीली शराब पीने से अबतक कुल चार लोगों की मौत हो गयी है. आपको बता दें कि गुरुवार देर रात दो लोगों की मौत हो गयी थी. अबतक इस घटना में चार लोगों की मौत की पुष्टि पुलिस ने की है. वहीं और कई लोगों के अस्पताल और निजी नर्सिंग होम में भर्ती होने की खबर है. घटना के प्रकाश में आने के बाद से ही जिला आबकारी विभाग द्वारा समस्त शराब की ऑफलाइन दुकानों को बंद करने का निर्देश दे दिया गया है.
समूचे शहर में जहरीली शराब पीने के कारण 4 लोगों की हुई है. घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति नजर आ रही है. लेकिन इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या यह जहर किसी खास शराब में पाया गया है ? हालांकि इस सवाल का कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला है, लेकिन स्थानीय सूत्रों से ऐसे संकेत मिल रहे है. घटना गुरुवार की रात बर्दवान के वाहिर सर्वमंगला पाड़ा में हुई. घटना से बर्दवान में सुबह से ही तनाव फैल गया है. गुरुवार रात दो लोगों की मौत की खबर मिली थी. हालांकि शुक्रवार सुबह दिन चढ़ने के साथ यह संख्या बढ़ती गयी.
इन लोगों की हुई मौत
सूत्रों के मुताबिक अब तक जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनमें शेख सुरबती (34), शेख हलीम (43), गौतम दे (42) और चिन्मय दे (38) हैं. परिजनों का दावा है कि मौत जहरीली शराब से हुई है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक चारों के मृत देह में जहर पाये गये है. लेकिन जहर शराब के कारण था या नहीं, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.
पांच लोगों ने गुरुवार की रात एक ही जगह शराब पी
मृतकों के परिजनों का कहना है कि हलीम और सुरबती समेत पांच लोगों ने गुरुवार की रात एक ही जगह शराब पी थी. रात को सभी घर चले आये थे. फिर एक-एक कर सभी बीमार पड़ते गये. स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी. इस बीच, नकली शराब कांड को लेकर जिला आबकारी विभाग ने बर्दवान में सभी शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है. नतीजतन, बर्दवान में सभी शराब की दुकानें बंद हैं. इस घटना के कारण शहर में किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
Also Read: पश्चिम बंगाल : बीरभूम में दीवार ढहने से दो की मौत, इलाके में दहशत
पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने क्या कहा
पूर्व बर्दवान जिला पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने बताया है कि अभी तक 4 लोगों की मौत की सूचना मिली है. किंतु अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट हम लोगों के पास नहीं आया है. जिससे यह स्पष्ट हो पाएगा कि उक्त मौतें जहरीली शराब पीने से हुई है या अन्य किसी कारण से. लेकिन मामले को लेकर समूचे शहर और जिले के समस्त होटलों में पुलिस द्वारा अभियान शुरू कर दिया गया है. किसी भी ढाबे में होटल में शराब की बिक्री को लेकर पुलिस कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. जिस होटल में शराब पीने से घटना घटी है, उस होटल में भी पुलिस की पैनी नजर है. बर्दवान शहर के प्रत्येक नर्सिंग होम तथा अस्पताल में कंट्रोल रूम के मार्फत हम लोग पता लगा रहे हैं कि इस तरह का और कोई मामला तो नहीं आया है.
मृतक शेख आलिम की पत्नी ने क्या कहा
एक मृतक शेख आलिम की पत्नी पूर्णिमा मंडल का आरोप हैं जहरीली शराब पीने से ही उनके पति की मौत हुई है.,उनके पति ने गुरुवार रात बर्दवान के लक्ष्मीपुर स्थित होटल तारा मां में शराब पिया था. उनके साथ उनके और चार साथी मौजूद थे.वे लोग भी अस्पताल में भर्ती है. जिला आबकारी विभाग के अधिकारी व पुलिस ने होटल तारा मां समेत अन्य होटलों से शराब की बोतलों को जप्त किया है तथा उन्हें जांच के लिए भेजा गया है.
होटलों ढाबों पर सर्च अभियान शुरू
मामले को लेकर एडीजी वेस्टर्न संजय सिंह तथा एसपी कामनाशीष सेन शहर के विभिन्न होटलों ढाबों पर अभियान शुरू कर दिया है. मामले को लेकर राज्य आबकारी विभाग ने जिला आबकारी विभाग से रिपोर्ट तलब किया है. मारे गए 4 लोगों को लेकर जिला आबकारी विभाग भी अलग से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत के कारण ही अवैध रूप से जीटी रोड के किनारे ढाबा और होटलों में शराब की बिक्री धड़ल्ले से चल रही थी.
पहले भी हो चुकी है घटना
विषाक्त शराब पीने से राज्य में मारे गये लोगों की यह पहली घटना नहीं है. वर्ष 2011 के मार्च माह में राज्य के दक्षिण 24 परगना के संग्रामपुर में जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी. वर्ष 2018 के नवंबर माह में पूर्व बर्दवान जिला और नदिया जिला के मध्य शांतिपुर चौधरी पाड़ा में 12 लोगों की विषाक्त शराब पीने से मौत हुई थी. अब बर्दवान शहर में चार लोगों की जहरीली शराब से हुई मौत के बाद जिला और राज्य प्रशासन हिल गया है.
भाजपा युवा मोर्चा ने अल्टीमेटम दिया
बर्दवान शहर के बीचो बीच जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की हुई मौत की घटना के बाद से जिला भाजपा युवा मोर्चा की ओर से बर्दवान सदर थाना में एक ज्ञापन सौंपा गया .इसके पूर्व थाना का घेराव कर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं, समर्थकों, नेताओं ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया. पुलिस को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि अवैध शराब के ठेका और कारोबारियों के खिलाफ पुलिस अभियान नहीं चलाएगी तो हम इसके खिलाफ आंदोलन चलाएंगे.
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी