राज्यपाल को पश्चिम बंगाल सरकार ने शिवपुर व रिसड़ा में हुई हिंसा की सौंपी रिपोर्ट

रिपोर्ट में राज्य सरकार ने कहा था कि शोभायात्रा निकालने वालों ने ही हिंसा की शुरुआत की थी. उन्होंने दूसरे समुदाय के लोगों को भड़काया, जिसकी वजह से हिंसा शुरू हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2023 12:00 PM

हाल में हावड़ा के शिवपुर और हुगली के रिसड़ा में हुई हिंसा को लेकर राज्य सरकार ने आखिरकार राजभवन को रिपोर्ट सौंप दी. मंगलवार दोपहर को राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी राजभवन पहुंचे. बता दें कि गत सप्ताह रिसड़ा में हुई हिंसा के बाद राज्यपाल मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने राज्य सरकार से हावड़ा और रिसड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में हुई हिंसक घटनाओं पर रिपोर्ट तलब की थी.

उन्होंने मुख्य सचिव से बात की थी और उन्हें विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राजभवन को देने के लिए कहा था. सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मुख्य सचिव ने राजभवन को सौंपी है. रिपोर्ट में क्या है, यह अब तक स्पष्ट नहीं पता चला है. इस बारे में राज्य सरकार व राजभवन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.

सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार ने हाइकोर्ट में जो रिपोर्ट दी है, वही राजभवन को भी दी गयी है. कोर्ट में सौंपी अपनी रिपोर्ट में राज्य सरकार ने कहा था कि शोभायात्रा निकालने वालों ने ही हिंसा की शुरुआत की थी. उन्होंने दूसरे समुदाय के लोगों को भड़काया, जिसकी वजह से हिंसा शुरू हुई. हालांकि, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अपनी रिपोर्ट में राज्य सरकार की विफलता को हिंसा के लिए जिम्मेवार ठहराया है.

Also Read: बीरभूम में फिर विस्फोटक बरामद मामले की जांच एनआइए ने शुरू की, 17 बक्से में रखी गयी जिलेटिन की 3400 छड़ें मिलीं

Next Article

Exit mobile version