पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को मिली जेड प्लस सिक्यूरिटी
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस की सुरक्षा को जेड प्लस कर दिया है. इंटेलिजेंस एजेंसियों से मिले तथ्यों के आधार पर यह फैसला किया गया है. मालूम रहे कि जेड प्लस सिक्यूरिटी में 35 से 40 कमांडो रोटेशनल बेसिस पर सुरक्षा देते हैं.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस की सुरक्षा को जेड प्लस कर दिया है. इंटेलिजेंस एजेंसियों से मिले तथ्यों के आधार पर यह फैसला किया गया है. गृह मंत्रालय को जानकारी मिली थी कि श्री बोस की सुरक्षा को खतरा है. इसके मद्देनजर सुरक्षा को जेड प्लस कैटेगरी का करने का फैसला हुआ है. अब सीआरपीएफ के कमांडो राज्यपाल को सुरक्षा देंगे. मालूम रहे कि जेड प्लस सिक्यूरिटी में 35 से 40 कमांडो रोटेशनल बेसिस पर सुरक्षा देते हैं. इसमें चार से पांच एनएसजी कमांडो और पुलिस अधिकारी होते हैं. मालूम रहे कि सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी डॉ सीवी आनंद बोस पश्चिम बंगाल के नये राज्यपाल गत 23 नवंबर को बने हैं.
Also Read: West Bengal : डॉ सीवी आनंद बोस ने लिया बंगाल के नये राज्यपाल के तौर पर शपथ, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
कौन हैं सीवी आनंद बोस ?
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डॉ. सी. वी आनंद बोस को नवंबर 2022 में पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया. केरल कैडर के 1977 बैच के रिटायर्ड आईएएस सीवी आनंद बोस ने कलेक्टर से गवर्नर बनने का लंबा सफर तय किया. उन्होंने आखिरी बार 2011 में रिटायर होने से पहले नेशनल म्यूजियम में एक प्रशासक के रूप में काम किया था. वह केंद्र में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. बोस ने अपने कैडर राज्य केरल और केंद्र दोनों में अलग-अलग पदों पर काम किया. वह केरल में क्विलोन जिले (अब कोल्लम) के कलेक्टर रहे हैं. उनके आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, उन्होंने राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री के सचिव और कृषि मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में भी कार्य किया.
Also Read: Jharkhand: सड़कों पर उतरा जैन समाज, राज्यपाल को ज्ञापन सौंप की ये मांग, जैन मुनि ने त्यागे प्राण
ममता बनर्जी के साथ खास है रिश्ता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ सीवी आनंद बोस के काफी अच्छे सबंध है. वहीं सीवी आनंद बोस ने कहा कि ममता बनर्जी राज्य की चुनी हुई मुख्यमंत्री हैं. राज्यपाल के रूप में मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ काम करूंगा. मैं उस तरह से कार्य करूंगा जैसा राज्यपाल को संविधान के अनुसार करना चाहिए. मैं निष्पक्ष, वस्तुनिष्ठ दृष्टिकोण से हर चीज पर विचार करूंगा, राज्य के विभिन्न पहलुओं पर विचार करूंगा.
Also Read: पश्चिम बंगाल के नये राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने ली शपथ, समारोह में शामिल नहीं हुए शुभेंदु अधिकारी