पश्चिम बंगाल के राज्यपाल CV आनंद बोस का रिसड़ा दौरा, हिंसक प्रभावित इलाके का लिया जायजा
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आज मंगलवार को हुगली जिले के रिसड़ा का दौरा किया. बता दें कि आनंद बोस जी-20 की बैठक के लिए राज्य के उत्तरी हिस्से में पहाड़ी शहर दार्जिलिंग गए हुए थे.
पश्चिम बंगाल में रामनवमी जुलूस को लेकर झड़प रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, रामनवमी को शुरू हुई हिंसक झड़प पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में जारी है. हावड़ा, हुगली और फिर रिसड़ा में कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का काम किया. आज राज्यपाल सीवी आनंद बोस हिंसक प्रभावित इलाके का जायजा लेने हुगली जिले के रिसड़ा पहुंचे और वहां का जायजा लिया. बता दें कि आनंद बोस जी-20 की बैठक के लिए राज्य के उत्तरी हिस्से में पहाड़ी शहर दार्जिलिंग गए हुए थे. वहां से उन्होंने हिंसा प्रभावित हुगली जिले के रिसड़ा और सेरामपुर का जायजा लेने पहुंचे.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि रामनवमी जुलूस के दौरान पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में हंगामा जारी है. दरअसल, रविवार की शाम रिसड़ा में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक मस्जिद के बाहर रामनवमी की रैली पर हमला कर दिया था. जानकारी के अनुसार इस रैली में भाजपा के कई विधायक और नेता शामिल थे. आरोप लगाया गया कि इस पथराव में बीजेपी विधायक समेत कई लोग घायल हुए थे. बीजेपी नेताओं की कार में तोड़फोड़ भी की गई थी. वहीं, इससे पहले शुक्रवार को हावड़ा में भी रामनवमी जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प हुई थी. इसके बाद हिंसा की घटनाएं भी देखी गईं. कई जगहों से वाहनों में आगजनी और दुकानों व ऑटो-रिक्शा में तोड़फोड़ की खबर भी आई थी. वहीं, श्रीरामपुर के कुछ हिस्सों में भी तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थी. जिसके बाद निषेधाज्ञा लगा दी गयी और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयी थी.