पश्चिम बंगाल के नैहाटी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने लाखों रुपये बरामद किया है.मिली जानकारी के अनुसार एक युवक की बैग की तलाशाी लेने के दौरान लगभग 61 लाख से अधिक रुपये बरामद हुए है. जीआरपी ने अभिषेक सोनकर उर्फ रोहन (24) को गिरफ्तार कर लिया है. रेलवे पुलिस द्वारा इस पैसे की बरामदगी की खबर मिलने के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई.मौके पर पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारी अभिषेक सोनकर से पूछ-ताछ करने में जुट गये है. पैसे गिनने की मशीन भी मंगाई गई है. आखिरकार युवक को इतनी नकदी कहां से मिली, इसका मकसद क्या था इन सभी पहलूओं को लेकर अभिषेक से पूछ-ताछ जारी है.
Also Read: West Bengal: जितेंद्र तिवारी के खिलाफ जांच नहीं कर सकती है सीआईडी, हाईकोर्ट का निर्देश
जीआरपी की ओर से मंगलवार की दोपहर नैहाटी स्टेशन पर नियमित तलाशी ली जा रही थी इस दौरान युवक के बैग से मोटी रकम बरामद हुई. आयकर विभाग के अधिकारी ने जब पूछ-ताछ शुरु की गई तो अभिषेक ने जवाब दिया कि कभी-कभी पैसे लेकर वह लोकल ट्रेन में सफर करता रहा है.लेकिन उसके पास पैसे कहां से आये वह इस बात पर कोई जवाब नहीं दे पाया.फिलहाल उसे गिरफ्तार कर आयकर विभाग के अधिकारी जांच में जुट गये है. कोलकाता पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है. अभिषेक से लगातार पूछ-ताछ की जा रही है और इसके पीछे कौन सा गिरोह शामिल है उस पर भी आयकर अधिकारियों की नजरदारी बनी हुई है.
आयकर अधिकारियों ने बताया कि युवक के पास से दस रुपये का फटा नोट बरामद हुआ है. जिसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी हो सकता है. जीआरपी और आयकर विभाग की ओर से मामले की तलाश शुरु हो गई है. जिस व्यक्ति के पास अभिषेक पैसे से भरा बैग लेकर जा रहा था वह किसी बड़े गिरोह के साथ भी जुड़ा हो सकता है. कुल मिलाकर इस पैसे की बरामदगी की घटना ने काफी सनसनी फैला दी है.
Also Read: West Bengal: अंतिम संस्कार करने नीमतल्ला घाट गए 6 युवक गंगा में डूबे, 3 लापता