ईस्टर्न रेलवे हेडक्वार्टर हादसा: लापरवाही से मौत का मामला दर्ज, जांच में जुटी लाल बाजार डीडी की टीम, मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची

Kolkata Fire Update: कोलकाता महानगर के हेयर स्ट्रीट थानांतर्गत मिलेनियम पार्क के निकट ईस्टर्न रेलवे के हेडक्वार्टर में लगी भीषण आग में 4 दमकल कर्मी समेत 9 की मौत हो गई है. इस मामले में कोलकाता पुलिस ने लापरवाही से हुई मौत के तहत केस दर्ज किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2021 2:38 PM
an image

Kolkata Fire Update: कोलकाता महानगर के हेयर स्ट्रीट थानांतर्गत मिलेनियम पार्क के निकट ईस्टर्न रेलवे के हेडक्वार्टर में लगी भीषण आग में 4 दमकल कर्मी समेत 9 की मौत हो गई है. इस मामले में कोलकाता पुलिस ने लापरवाही से हुई मौत के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि हादसे को लेकर मंगलवार को हेयर स्ट्रीट थाने में लापरवाही से मौत और वेस्ट बंगाल फायर सर्विसेस एक्ट (1950) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: कोलकाता में पूर्व रेलवे के मुख्यालय में भीषण आग पर बंगाल में शुरू हुई सियासत
जांच में लालबाजार की डीडी की टीम जुटी

ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम) के मुताबिक मामले की जांच कोलकाता पुलिस की डीडी (डिटेक्टिव डिपार्टमेंट) की टीम को सौंपी गयी है. सूत्रों के अनुसार मामले की जांच डीडी की होमिसाइड शाखा को दी गयी है. मामला हाथ में आते ही टीम घटनास्थल पर पहुंची. सूत्रों का कहना है कि जांच कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि किसकी लापरवाही से घटना घटी है? बता दें सोमवार की शाम ईस्टर्न रेलवे हेडक्वार्टर की 13 वीं और 14 वीं मंजिल में भीषण आग लगी थी. इसमें दमकल और पुलिस समेत 9 लोगों की झुलसकर मौत हो गयी थी. सीएम ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी.


फॉरेंसिक टीम ने लिया घटनास्थल का जायजा 

मंगलवार की दोपहर फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. फॉरेंसिक की टीम के साथ ही होमिसाइड और हेयर स्ट्रीट थाने के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. सूत्रों का कहना है कि नमूने संग्रह किये जा रहे हैं. जांच के बाद ही पता चलेगा कि आग लगने का कारण क्या है? गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने ईस्टर्न रेलवे पर असहयोग करने का आरोप भी लगाया है. सीएम ममता बनर्जी कहा है कि घटना के बाद कोई भी रेलवे के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे.

Also Read: Kolkata Fire: कोलकाता की बहुमंजिला इमारत में आग पर कंट्रोल, 9 लोगों की मौत, मुआवजे का एलान
अग्निकांड में मृत एएसआई काे गार्ड ऑफ ऑनर

अग्निकांड में मृत कोलकाता पुलिस के एएसआई अमित भवल को काेलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. हेयर स्ट्रीट थाने में एएसआई के पद पर तैनात अमित भवल की शव को मंगलवार की दोपहर लालबाजार लाया गया. जहां पर सीपी कोलकाता सौमेन मित्रा सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने गन सैल्यूट देकर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उनके जाने से हर आंख नम दिखी.

Posted by : Babita Mali

Exit mobile version