Loading election data...

पश्चिम बंगाल में 4,192 हुई कोविड-19 संक्रमितों की संख्या, अब तक 217 की हुई मौत

Covid-19 Pandemic in West Bengal: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के कारण पिछले 24 घंटे में छह लोगों की मौत हो गयी इससे राज्य में मृतकों की संख्या 217 तक पंहुच गई है (Corona death in west bengal) जबकि राज्य में संक्रमण के 183 नए मामले सामने आए. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, इन नए मामलों के साथ, राज्य में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण की कुल संख्या 4,192 तक पहुंच गई है. वर्तमान में, पश्चिम बंगाल में 2,325 लोगों का इलाज चल रहा है. बुलेटिन में कहा गया है कि पांच लोगों की मौत कोलकाता में हुई है, जबकि एक की मौत उत्तर 24 परगना जिले में हुई है.

By Agency | May 28, 2020 7:20 AM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के कारण पिछले 24 घंटे में छह लोगों की मौत हो गयी इससे राज्य में मृतकों की संख्या 217 तक पंहुच गई है जबकि राज्य में संक्रमण के 183 नए मामले सामने आए. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, इन नए मामलों के साथ, राज्य में कोविड-19 संक्रमण की कुल संख्या 4,192 तक पहुंच गई है. वर्तमान में, पश्चिम बंगाल में 2,325 लोगों का इलाज चल रहा है. बुलेटिन में कहा गया है कि पांच लोगों की मौत कोलकाता में हुई है, जबकि एक की मौत उत्तर 24 परगना जिले में हुई है. राज्य में सामने आये 183 नए मामलों में से 57 कोलकाता से, 36 उत्तर 24 परगना जिले से, 23 हावड़ा से, 19 दक्षिण 24 परगना से और 12 मामले बांकुरा से सामने आए हैं.

भाषा के मुताबिक जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि बांकुरा के 12 कोविड​​-19 मरीज प्रवासी श्रमिक हैं जो हाल ही में महाराष्ट्र और तमिलनाडु से राज्य लौटे हैं. उन्होंने कहा कि उनका दुर्गापुर के एक नामित अस्पताल में इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में, कोविड-19 के लिए 9,236 नमूनों की जांच की गई, जबकि राज्य ने अब तक कुल 1,66,513 नमूनों की जांच हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि बेलियाघाट पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी को कोविड​​-19 से संक्रमित पाया गया जिसके बाद वहां तैनात कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को घर में पृथक-वास में रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version