Loading election data...

तृणमूल विधायक की कोरोना से मौत, पश्चिम बंगाल के अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने दी कार्रवाई की चेतावनी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनाश घोष (60) की कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने निजी और सरकारी अस्पतालों को चेतावनी दी है. विभाग ने कहा है कि यदि उन्होंने मरीजों को भर्ती करने से इन्कार किया, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2020 6:14 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनाश घोष (60) की कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने निजी और सरकारी अस्पतालों को चेतावनी दी है. विभाग ने कहा है कि यदि उन्होंने मरीजों को भर्ती करने से इन्कार किया, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, ‘निजी अस्पतालों द्वारा भर्ती करने और सेवाएं देने से इन्कार की घटनाएं सामने आयी हैं और मरीज इन अस्पतालों के इस लापरवाहीपूर्ण रवैये के चलते नुकसान उठाते हैं. इस तरह मरीजों को इन्कार करना पश्चिम बंगाल क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट (रजिस्ट्रेशन, रेगुलेशन एंड ट्रांसपेरेंसी) एक्ट, 2017 और पश्चिम बंगाल क्लीनिकल एस्टैब्लिशमेंट रूल्स, 2017 के तहत अपराध है.’

उसमें कहा गया है, ‘यदि ऐसे अस्पताल के विरुद्ध भर्ती करने या सेवाओं से वंचित करने की कोई रिपोर्ट मिलती है, तो उसके विरुद्ध जरूरी दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी, जिसके तहत लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.’

Also Read: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बंगाल में नहीं की वर्चुअल रैली, भूपेंद्र ने किया ममता सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान

एक अन्य आदेश में विभाग ने कहा, ‘…यदि किसी सरकारी अस्पताल के खिलाफ जरूरतमंद मरीज को भर्ती नहीं करने या उसे सेवा नहीं देने की रिपोर्ट मिलती है, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सेवा नियमावली के मुताबिक जरूरी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.’

कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित किये जाने के बाद राज्य सरकार ने 16 मार्च, 2020 को पश्चिम बंगाल महामारी रोग, कोविड-19 विनियमन, 2020 लागू कर दिया था. इस बीमारी की वजह से अब तक 580 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गयी.

इसके साथ ही संक्रमण के 370 नये मामले भी सामने आये. इस तरह राज्य में वैश्विक महामारी के संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या 14,728 पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर कहा है कि राज्य में इस वक्त कोरोना वायरस से संक्रमित 4,930 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 531 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी.

Also Read: West Bengal : कोरोना से TMC विधायक तमोनाश घोष की मौत, सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version