कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सड़कों पर प्राइवेट बस (private bus) चालक यात्रियों के लिए जहां तहां बसें खड़ी न करें, अन्यथा उनपर कड़ी कारवाई हो सकती है. निर्दिष्ट स्टॉपेज पर हीं वे बसें खड़ी करें. कोलकाता पुलिस के डीसी ट्रैफिक वाईएस जगन्नाथ राव ने एक कार्यक्रम में यह बातें कही. उन्होंने कहा कि, अक्सर बस चालक अतिरिक्त लाभ की आशा में ऐसा काम करते हैं. परिणामस्वरूप सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि अब दुर्गापूजा में एक महीना भी शेष नहीं बचा.
दुर्गा पूजा से शहर पर दबाव आता है. इसलिए सुरक्षा उपाय पहले से ही कड़े किए जा रहे हैं. इस बीच शहर में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं और उसकी वजह से पैदल चलने वालों की मौत भी हो रही है. इसलिए इस बार जहां यातायात व्यवस्था व्यवस्थित की जा रही है, वहीं बस चालकों को भी सचेत किया गया है, क्योंकि बस चालक सड़कों पर जहां तहां बस खड़ी कर यात्रियों को उठा लेते हैं. इसलिए बस चालकों को विशिष्ट स्टॉप पर हीं बसें रोक कर यात्रियों को लेने को कहा गया है.
Also Read: ममता बनर्जी ने कहा : महिला सशक्तिकरण में बंगाल नंबर 1, न्यूटाउन में विश्वस्तरीय शॉपिंग मॉल खोलेगा लुलु ग्रुप
दूसरी ओर, अत्यधिक हॉर्न बजाने को लेकर कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के डीसी ने चालकों को सतर्क किया है. उन्होंने कहा कि बेवजह हॉर्न की वजह से सड़क पर कई लोग चौंक जाते हैं. उनमें कई तो सड़क दुर्घटना के शिकार भी हो जाते हैं. इस संबंध में ट्रैफिक अधिकारी ने कहा, ”कई लोग बेवजह हॉर्न बजाते हैं. कुछ लोग ट्रैफिक में फंसने पर भी अनावश्यक हॉर्न बजाते हैं. इसकी कोई जरूरत नहीं होती. यह समझना चाहिए कि ट्रैफिक में फंसने पर हॉर्न बजाने से गाड़ियों के पंख नहीं लग जायेंगे. वह उड़ने नहीं लगेगी. इसलिए सड़कों पर हमेशा ट्रैफिक नियमों को मानकर हीं ड्राइविंग करने की सलाह दी है. ऐसे जागरूक होने पर अवश्य हीं सड़कों पर दुर्घटनाएं कमेगी.