WBJEE Result 2021: डब्ल्यूबीजेईई में 99.5 प्रतिशत परीक्षार्थी पास, पांचजन्य डे टॉपर, काउंसलिंग 13 अगस्त से
WBJEE Result 2021: डब्ल्यूबीजेईई के अध्यक्ष ने बताया कि 64,850 सफल परीक्षार्थियों की 115 सरकारी या निजी संस्थानों में दाखिले के लिए काउंसलिंग 13 अगस्त से शुरू होगी.
WBJEE Result 2021: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) के शुक्रवार को घोषित परिणाम (WBJEE Result 2021) में राज्य और बाहर के 65,170 परीक्षार्थियों में से लगभग 99.5 प्रतिशत ने सफलता हासिल की. सफल परीक्षार्थी राज्य के संस्थानों में इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और फार्मेसी में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
दाखिले के लिए काउंसलिंग 13 अगस्त से
डब्ल्यूबीजेईई बोर्ड के अध्यक्ष मलयेंदु साहा ने बताया कि 64,850 सफल परीक्षार्थियों की 115 सरकारी या निजी संस्थानों में दाखिले के लिए काउंसलिंग 13 अगस्त से शुरू होगी और 11 सितंबर को समाप्त हो जायेगी. उन्होंने कहा कि सफल परीक्षार्थियों में 74 फीसदी लड़के और 26 फीसदी लड़कियां हैं.
साहा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कुल मिलाकर 92,695 परीक्षार्थियों ने डब्ल्यूबीजेईई के लिए पंजीकरण कराया था और उनमें से 71 प्रतिशत (65,170) ने परीक्षा दी थी. राज्य में इस साल पहली बार कोई ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की गयी थी. उन्होंने कहा कि सफल परीक्षार्थियों में 23 फीसदी पश्चिम बंगाल से बाहर के हैं.
Also Read: जेईई परीक्षा पर बंगाल में सीएम ममता बनर्जी और भाजपा के बीच बढ़ा टकराव
रहाड़ा रामकृष्ण मिशन बाल गृह उच्चतर विद्यालय के पांचजन्य डे ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि बांकुड़ा जिला स्कूल के सौम्यजीत दत्ता दूसरे स्थान पर रहे. साहा ने बताया कि शांतिपुर म्युनिसिपल हाई स्कूल के ब्रैतिन मंडल ने परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया. वे स्कूल जहां से शीर्ष तीन छात्र आये हैं, वे पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (डब्ल्यूबीसीएचएसई) के अंतर्गत आते हैं.
श्री साहा ने कहा कि WBJEE के 34,217 सफल परीक्षार्थी डब्ल्यूबीसीएचएसई के हैं, जबकि बाकी अन्य बोर्ड के थे. परीक्षा 17 जुलाई को राज्य भर के 274 केंद्रों पर ऑफलाइन आयोजित की गयी थी. वेस्ट बंगाल जेइइ के नतीजों में दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुबी पार्क के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा. स्कूल के 13 विद्यार्थियों ने शीर्ष 150 में रैंक हासिल किया है. इसमें 29 छात्रों ने टॉप 500 में रैंक बनाया है.
स्कूल के कुल 267 छात्र परीक्षा में बैठे थे. स्कूल की प्रिंसिपल जयती चौधरी ने कहा कि अपने छात्रों पर गर्व है. छात्रों के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रसन्नता महसूस हो रही है. बाधाओं के बावजूद बच्चों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है और कड़ी मेहनत का फल प्राप्त किया है. प्रिंसिपल ने सभी को शुभकामनाएं दी है.
Posted By: Mithilesh Jha