West Bengal: कोहरे में ढंका रहा कपिलमुनि मंदिर, वेसल परिसेवा घंटों रही प्रभावित

वेस्ट बंगाल हैम रेडियो क्लब के सचिव अमरीश नाग ने बताया कि सुबह नौ बजे से नामखाना और कचुबेरिया से 10.30 बजे वेसल परिसेवा बहाल कर दी गयी. गौरतलब है कि नामखाना और कचुबेरिया से गंगासागर की ओर जाने के लिए एक मात्र साधन वेसल्स ही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2023 10:22 AM

गंगासागर: शाही स्नान से ठीक पहले घने कोहरे की वजह से लॉट नंबर आठ से कचुबेरिया की ओर से जाने वाली वेसल परिसेवा कई घंटे तक ठप रही. रात आठ बजे से ही कोहरा घना होता जा रहा था. गौरतलब है कि समुद्र तट से मंदिर करीब 250 मीटर दूर है, पर रात के 11.20 बजे से ही समुद्र तट से मंदिर नहीं दिख रहा था. इस वजह रात में वेसल परिसेवा रोक दी गयी. इस बीच, कचुबेरिया से लॉट आठ के बीच स्थित मुड़ीगंगा में लगे तीन लाइट पोस्ट की बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के कारण जिला प्रशासन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस वजह से देर रात से ही वेसल परिसेवा बंद रखी गयी थी.

वेसल्स और बस के लिए घंटों इंतजार

वेस्ट बंगाल हैम रेडियो क्लब के सचिव अमरीश नाग ने बताया कि सुबह नौ बजे से नामखाना और कचुबेरिया से 10.30 बजे वेसल परिसेवा बहाल कर दी गयी. गौरतलब है कि नामखाना और कचुबेरिया से गंगासागर की ओर जाने के लिए एक मात्र साधन वेसल्स ही हैं. ऐसे में गंगासागर से लौटने वाले और सागर तट की ओर जाने वालों को वेसल्स और बस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. तीर्थयात्रियों से भरी बसें भी विभिन्न जगहों पर कोहरे के कारण जाम में फंसी रहीं.

Also Read: Gangasagar Mela 2023: मकर संक्रांति पर गंगासागर में डुबकी लगाने पर प्रयागराज की तरह नहीं कांपे श्रद्धालु

सड़क हादसे में सात जख्मी

अमरीश नाग ने बताया कि कोहरे के कारण कचुबेरिया के श्री धाम के पास एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोग जख्मी हो गये. इनमें से दो लोगों को एयरलिफ्ट कर हावड़ा के डुमुरजला पहुंचाया गया. दोनों तीर्थयात्रियों को एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य पांच को नामखाना अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया. रविवार को भी यहां घना कोहरा हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version