पश्चिम बंगाल में कुर्मी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने और कुर्मी भाषा को आठवीं अनुसूची भाषा के रूप में मान्यता देने की मांग पर सुबह से ही रेल रोको आंदोलन चल रहा है.रेल रोको कार्यक्रम के मद्देनजर खड़गपुर और आद्रा सेक्शन में ट्रेन सेवाएं बाधित हुई है, जिसके बाद दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को निर्धारित स्टेशन से पहले ही रोक दिया गया है. पुरुलिया रेलवे मार्ग के कुशतौर स्टेशन पर भी कुर्मी समुदाय का आंदोलन जारी है. आंदोलन के कारण रेल यात्रियों को परेशानी हो रही है. आद्रा मंडल की ओर से तीन ट्रेनें पहले ही रद्द कर दी गई हैं . कई ट्रेनों को दूसरी ओर डायवर्ट कर दिया गया है.
Also Read: West Bengal: भाजपा के आंदोलन में घायल पुलिसकर्मी से मिलने अस्पताल पहुंचीं ममता बनर्जी, जाना हाल
छोटा नागपुर कुर्मी महतो समाज द्वारा एसटी की सूची की मांग को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे की टाटा खड़गपुर मेल लाइन पर सुबह से कोई ट्रेन नहीं चल रही है. दक्षिण पूर्व रेलवे में कई ट्रेनें रद्द पुरुलिया के कस्तूर स्टेशन पर ‘रेल रोको’ आंदोलन के चलते रोक दिया गया है. कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं. स्टील एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस और खड़गपुर टाटा लोकल रद्द कर दी गयी है. खेमासुली में धनबाद एक्सप्रेस फंसी हुई है. यात्रियों की परेशानी के लिए रेलवे ने माफी मांगी है.
Also Read: SSC Recruitment Scam : अर्पिता मुखर्जी की LIC पॉलिसी के लिए डेढ़ करोड़ का प्रीमियम देते थे पार्थ चटर्जी
कुर्मी समुदाय का आंदोलन तीन मांगों पर आधारित है, कुर्मी जाति को एसटी के रूप में सूचीबद्ध करना, कुर्माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करना और सरना धर्म की आधिकारिक संहिता में लागू करना. वहीं दूसरी ओर पुरुलिया रेलवे और स्टेट रोड की नाकेबंदी में कुर्मी लोग शामिल हैं. कुर्मी समुदाय का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगाी तब तक आंदोलन जारी रहेगी .