पश्चिम बंगाल में मध्याह्न भोजन में मिले छिपकली और चूहे, मालदा के स्कूल में ग्रामीणों ने किया हंगामा

मामला मालदा जिले का है. मालदा के डीएम नितिन सिंघानिया ने कहा है कि मामले उनके संज्ञान में आया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पिछले दिनों बीरभूम जिला में मध्याह्न भोजन में मरा सांप मिला था. इसकी वजह से मध्याह्न भोजन विषाक्त हो गया. स्कूल के 20 बच्चे बीमार पड़ गये थे.

By Mithilesh Jha | January 11, 2023 10:22 PM
an image

पश्चिम बंगाल के एक स्कूल में मध्याह्न भोजन में अब छिपकली और चूहे मिले हैं. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मामला मालदा जिले का है. मालदा के डीएम नितिन सिंघानिया ने कहा है कि मामले उनके संज्ञान में आया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डीएम बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

श्री सिंघानिया ने कहा कि मध्याह्न भोजन में मृत छिपकली और चूहा मिलने की सूचना मिली है. मध्याह्न भोजन के लिए जो भी जिम्मेदार लोग हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके पहले ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर दिया.

मध्याह्न भोजन का हाल बुरा है : स्थानीय निवासी

अफसर नामक स्थानीय निवासी ने मीडिया को बताया कि मध्याह्न भोजन की स्थिति भयावह है. इसकी गुणवत्ता पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जाता. बच्चे लंबे अरसे से शिकायत कर रहे थे, लेकिन आज हमलोगों ने इन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया है. स्थिति बहुत खराब है.

Also Read: Mid Day Meal: मिड-डे मील में मिला मृत सांप, विषाक्त भोजन से बीस से अधिक विद्यार्थी बीमार, अभिभावकों का हंगामा

बीरभूम में मध्याह्न भोजन में मिला था मरा हुआ सांप

बता दें अभी पिछले दिनों बीरभूम जिला में मध्याह्न भोजन में मरा हुआ सांप मिला था. इसकी वजह से मध्याह्न भोजन विषाक्त हो गया था. विषाक्त भोजन की वजह से स्कूल के 20 बच्चे बीमार पड़ गये थे. इसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा कर दिया था. तोड़फोड़ भी की थी.

प्रधानाध्यापक की बाइक और स्कूल में हुई थी तोड़फोड़

बीरभूम जिला में हुई इस घटना के बाद वहां के लोगों ने प्रधानाध्यापक की बाइक में तोड़फोड़ की. साथ ही स्कूल के टेबल-कुर्सियों को भी तोड़ दिया. बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि, सभी बच्चों को समय पर इलाज मिल गया. इसके बाद अब मालदा जिला में मध्याह्न भोजन में छिपकली और चूहा मिला है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में हैरान करने वाली घटना, जिस सांप ने डसा उसे ही साथ लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स

Exit mobile version