माल बाजार हादसा : मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दी सरकारी नौकरी, मामले की कड़ी कार्रवाई का निर्देश
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार दिवसीय नाॅर्थ बंगाल के दौरे पर है.मुख्यमंत्री ने माल नदी में डूबे लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी के लिये नियुक्ति पत्र सौंपा है.इसके साथ ही बचाव कार्य करने वाले युवकों को भी सरकारी नौकरी के साथ ही एक लाख रुपये का इनाम भी दिया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चार दिवसीय नाॅर्थ बंगाल (North Bengal) के दौरे पर है. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विजयदशमी के दिन माल नदी में डूबने से जिन 8 लोगों की मौत हुई थी उनके परिजनों से मुलाकात की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मरे लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी के लिये नियुक्ति पत्र सौंपा है.इसके साथ ही बचाव कार्य करने वाले युवकों को भी सरकारी नौकरी के साथ ही एक लाख रुपये का इनाम भी दिया है.सरकार की ओर से उन्हें प्रशंसाा पत्र भी सौंपा गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मालबाजार में एक सरकारी आवास बनाने का भी ऐलान किया है. मुख्यमंत्री का कहना है कि इस मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है.जिसकी भी गलती होगी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मालबाजार में किया दुर्घटनास्थल का दौरा, मृतकों के परिजनों से की मुलाकात
53 आदिवासियों को नागरिक स्वयंसेवकों के रूप में दिया रोजगार पत्र
माल बाजार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतक के परिजनों को नौकर दी वहीं 53 आदिवासियों को नागरिक स्वयंसेवकों के रूप में रोजगार पत्र दिए. कोलकाता के रेड रोड पर पूजा कार्निवाल के दिन नृत्य करने के लिए यह आदिवासी मंडली आई थी. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से नौकरी की गुहार लगाई थी कि उन्हें नौकरी दी जाए. इस दिन उनमें से 53 को नियुक्ति पत्र भी मिला. इसके साथ ही बचाव कार्य करने वाले दो युवकों ने नौकरी लेने से इंकार किया और वह अपना काम ही करना चाहते है. राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे.
विजयदशमी के दिन घटी थी घटना
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया था. मूर्ति विसर्जन के दौरान माल नदी में अचानक आयी बाढ़ की वजह से 8 लोग उसमें बह गये. सभी की मौत हो गयी थी. लापता लोगों की तलाश में प्रशासन की उदासीनता से स्थानीय लोगों में आक्रोश था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राज्य विधानसभा के विरोधी पक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर इस घटना को शर्मनाक घटना बताते हुए शोक जताया था.