Bengal News : मालदा में ट्रक के धक्के से छात्रा की मौत, लोगों ने किया सड़क को जाम

Bengal News In Hindi : सोमवार दोपहर को ट्रक के धक्के से एक छात्रा की मौत हो गयी. हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2021 11:08 AM
an image

Bengal News: हरिश्चंद्रपुर थाना अंतर्गत देगुन बस स्टैंड इलाके में सोमवार दोपहर को ट्रक के धक्के से एक छात्रा की मौत हो गयी. हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इसकी खबर मिलने के बाद भालुका आउटपोस्ट से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम हटाने का अनुरोध किया, लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े रहे.

बाद में हरिश्चंद्रपुर थाने से विशाल संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इसके बाद स्थिति नियंत्रण में आयी. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, मृत छात्रा का नाम यासमीन खातून (9 ) है. वह हरिशचंद्रपुर – 2 नंबर ब्लॉक के देगुन गांव की रहने वाली थी. इलाके के एक प्राथमिक स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा थी. सोमवार दोपहर को यास्मीन अपने घर के सामने सड़क किनारे खेल रही थी.

उसी समय भालुका की ओर जा रहा ईंट लदा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और यास्मीन उसकी चपेट में आ गयी. घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क अवरोध कर यातायात ठप्प कर दिया. हरिश्चंद्रपुर थाना की पुलिस ने बताया कि चालक समेत ट्रक को कब्जे में ले लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेज दिया गया है.

Also Read: Bengal Election 2021 : चुनाव से पहले Suvendu Adhikari के भाई सौमेंदु को लगा झटका, जानें क्या है पूरा मामला

Exit mobile version