14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMC Shahid Diwas: ममता बनर्जी का शक्ति प्रदर्शन, कहा- BJP का दिमाग खराब, मुरमुरे पर भी लगा दिया GST

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने एक दिन पहले ही साफ कर दिया था कि वृहद शहीद दिवस रैली केंद्र के मनमाने रवैये के खिलाफ है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस रैली में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी एकता को मजबूत करने और अपनी अखिल भारतीय विस्तार योजनाओं की घोषणा कर सकती है.

तृणमूल कांग्रेस ने कोलकाता में शहीद दिवस रैली (Shaheed Diwas Rally) का आयोजन किया है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. रैली को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने संबोधित किया. उन्होंने मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, भाजपा का दिमाग खराब हो गया है. मुरमुरे पर भी जीएसटी लगा दिया. ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा के पास कोई बुद्धिजीवी नहीं है. ममता बनर्जी को सुनने के लिए कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ बारिश में भी जमी रही. लोगों को जब अभिषेक बनर्जी संबोधित कर रहे थे, उस समय भारी बारिश हो रही थी, लेकिन न तो अभिषेक ने अपना भाषण बंद किया और न ही कार्यकर्ता रैली से हटे. बारिश में छतरी लेकर लोगों ने अभिषेक को सुना.

सुबह चार बजे से जुटने लगी थी भीड़

पश्चिम बंगाल में बड़ी संख्या में लोग सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की विशाल शहीद दिवस रैली के लिए एस्प्लेनेड में एकत्रित हुए. यह रैली कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली जा रही है. कोरोना वायरस महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद यह वार्षिक रैली निकाली जा रही है और टीएमसी के उत्साहित समर्थकों ने ट्रेनों, बसों तथा निजी वाहनों से सुबह चार बजे से ही रैली स्थल पर पहुंचना शुरू कर दिया. इनमें से कई लोग रैली के लिए दो दिन पहले ही शहर में पहुंच गए हैं. टीएमसी कार्यकर्ताओं को भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेनों से हावड़ा और सियालदह के दो टर्मिनल स्टेशनों पर पहुंचते हुए देखा गया. उन्होंने पार्टी के झंडे, पारंपरिक ‘ढाक’ और शंख बजाते हुए बनर्जी के पोस्टर ले रखे थे.


Also Read: Shahid Diwas: सभी राजनीतिक दलों से ममता बनर्जी की अपील- TMC के शहीद दिवस में शामिल हों
Also Read: Arjun Singh Joins TMC: बंगाल में BJP को बड़ा झटका, बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह तृणमूल कांग्रेस में शामिल

रैली को लेकर बढ़ायी गयी कोलकाता में सुरक्षा

रैली के दौरान शहर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कम से कम 4,500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. इस साल यह रैली इसलिए भी खास है क्योंकि यह 2021 के विधानसभा चुनावों में टीएमसी की शानदार जीत और लगातार तीसरी बार पार्टी के सत्ता में लौटने के बाद पहली बार आयोजित की जा रही है.

Also Read: Mamata Banerjee Viral Video : ममता बनर्जी खास व्‍यंजन बनातीं कैमरे में हुईं कैद, देखें यहां पूरा वीडियो

केंद्र के मनमाने रवैये के खिलाफ तृणमूल की शहीद दिवस रैली : ममता

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने एक दिन पहले ही साफ कर दिया था कि वृहद शहीद दिवस रैली केंद्र के मनमाने रवैये के खिलाफ है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस रैली में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी एकता को मजबूत करने और अपनी अखिल भारतीय विस्तार योजनाओं की घोषणा कर सकती है. बनर्जी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा करने के बाद कहा, हम इस रैली को शहीदों को समर्पित कर रहे हैं.

Also Read: ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान- कृषक बंधु योजना के तहत 89 लाख किसानों के बैंक अकाउंट में भेजे जायेंगे पैसे

टीएमसी का दावा रैली में 20 लाख से अधिक लोग होंगे शामिल

तृणमूल कांग्रेस (तृकां) महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि इस रैली में में करीब 20 लाख लोग शामिल होंगे. तृकां महामारी के कारण पिछले दो साल से अपनी वार्षिक शहीद दिवस रैली का आयोजन आनलाइन माध्यम से कर रही थी.

टीएमसी का दावा रैली में भाजपा के कुछ कार्यकर्ता होंगे पार्टी में शामिल

टीएमसी सूत्रों के अनुसार इस बात की प्रबल संभावना है कि दूसरी पार्टी खास कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस रैली के दौरान पार्टी में शामिल हो सकते हैं. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, कई नेता हमारे साथ संपर्क में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें