Loading election data...

दक्षिण 24 परगना की रहनेवाली प्रसूता थी लापता, कोलकाता के चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज में मृत मिली

पश्चिम बंगाल के चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती व 24 घंटे से अपने बेड से लापता एक प्रसूता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. वह महिला वार्ड के शौचालय के पीछे एक संकरी गली में अचेतावस्था में पायी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2022 12:26 PM
an image

पश्चिम बंगाल के  चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती व 24 घंटे से अपने बेड से लापता एक प्रसूता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. वह महिला वार्ड के शौचालय के पीछे एक संकरी गली में अचेतावस्था में पायी गयी. इमरजेंसी विभाग में ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान आछिया बीबी के रूप में हुई है. वह दक्षिण 24 परगना की रहनेवाली थी. वहीं, मृतका के पति नूर आलम मोल्लाह ने अस्पताल पर मरीज की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

Also Read: पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्या बसु के बोल, आंदोलन करने पर ही नौकरी मिल जायेगी, ऐसा संभव नहीं
मामले की जांच के लिए अस्पताल अधीक्षक ने गठित की पांच सदस्यीय टीम

सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाये जाने पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है. टीम द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद ही पता चलेगा कि अपने बेड से महिला मरीज बाहर कैसे निकली, उस वक्त अस्पताल के सुरक्षाकर्मी एवं वार्ड ब्वॉय कहां थे .

परिजनों का आरोप की मरीज की हुई हत्या

नूर आलम ने बताया कि पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. गत बुधवार को उसने बेटी को जन्म दिया. रविवार सुबह वह पत्नी को देखने पहुंचा तो उसने चाय- बिस्कुट खाने की इच्छा जतायी. वह चाय-बिस्कुट लाने नीचे गया. वापस उसके बेड के पास पहुंचा तो वह गायब मिली. सोमवार सुबह अस्पताल से सूचना मिली कि उसकी पत्नी का शव बरामद है. नूर आलम का आरोप है कि उसकी पत्नी के सिर पर चोट के निशान थे. कान एवं शरीर के कुछ हिस्से किसी जानवर द्वारा नोचे हुए से दिख रहे थे. शव की हालत बता रही है कि उसकी हत्या हुई है.

Also Read: पश्चिम बंगाल : नदिया में दर्दनाक हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में दो बच्चों समेत 5 लोगों की मौत
सीसीटीवी फुटेज में शौचालय में जाती दिखी

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच में महिला को शौचालय में जाते देखा गया है. अबतक की जांच में जो संकेत मिले हैं उसके अनुसार, शौचालय की खिड़की से वह रेलिंग पर चढ़ी होगी और नीचे कूद गयी होगी. मृतका के बेड के आसपास के बेड पर भर्ती मरीजों ने भी बयान दिया है कि बेटी जन्म देने के बाद से ही वह आत्महत्या करने की बात कह रही थी. अपनी नवजात बेटी को लेने का आवेदन भी कर रही थी. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: West Bengal: एसटीएफ के हत्थे चढ़ा हथियार सप्लायर, डानकुनी से आधा दर्जन अत्याधुनिक हथियार के साथ गिरफ्तार

Exit mobile version