कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal News) में चार नगर निकायों में होने वाले चुनाव (Municipal Elections 2022) पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं. प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग से हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा है. कहा है कि 48 घंटे के अंदर बतायें कि चुनावी क्षेत्र में कितने कंटेनमेंट जोन हैं. चुनाव के दौरान कितने अधिकारियों को वहां तैनात किया जायेगा.
कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार (11 जनवरी 2022) को पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिया कि उन चार नगर निकायों में कोविड-19 के हालात पर हलफनामा जमा किया जाये, जहां 22 जनवरी को चुनाव होने हैं. कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और जस्टिस के डोमा भूटिया की खंडपीठ ने राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) को भी एक अन्य हलफनामा जमा करने का आदेश दिया.
खंडपीठ ने राज्य निर्वाचन आयोग से कहा है कि हलफनामा दाखिल करके बिधाननगर, आसनसोल, चंदननगर और सिलीगुड़ी नगर निगमों में चुनाव कराने के लिए बुनियादी सुविधाओं और ढांचे का ब्योरा हो. राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चुनाव स्थगित करने के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पीठ ने बृहस्पतिवार (13 जनवरी 2022) को हलफनामा जमा करने का आदेश दिया.
Also Read: कोलकाता नगर निकाय चुनाव के दौरान बम विस्फोट में 3 घायल, एक गिरफ्तार
कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से हलफनामे में सूक्ष्म-निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या और इन चार नगर निगम क्षेत्रों में कोविड-19 की वजह से लोगों की मौत के मामलों की जानकारी देने का भी निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने यह बताने को कहा है कि जिन 4 नगर निकायों में 22 जनवरी को चुनाव होने हैं, वहां कितने लोग कोरोना से संक्रमित हैं. वर्तमान में वहां की स्थिति क्या है. राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग दोनों को 48 घंटे के भीतर हलफनामा दाखिल करने के निर्देश हाईकोर्ट ने दिये हैं.
West Bengal: Calcutta High Court asks State Election Commission to submit an affidavit within 48 hours to inform it about the number of containment zones in poll-bound areas & number of officials to be deployed on poll duty
Next hearing on Jan 13
— ANI (@ANI) January 11, 2022
पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. यहां पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 32.25 फीसदी हो गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से संक्रमित 19 लोगों की मौत हो गयी. इस दौरान 21,098 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1 लाख के पार हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े दिये हैं, उसमें बताया गया है कि राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1,02,236 हो गयी है.
Posted By: Mithilesh Jha