15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार्टर्ड अकाउंटेंट हत्या-आत्महत्या मामला : पत्नी की हत्या के लिए तीन महीने पहले खरीदी थी बंदूक

West Bengal, Murder-Suicide Case, Crime in Bengaluru, Kolkata : कोलकाता : बेंगलुरु में कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या करने और कोलकाता में सास को गोली मारने के बाद आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के बारे में पुलिस ने कहा है कि वह लंबे समय से अपनी पत्नी की हत्या करने की साजिश रच रहा था. उसके लिए उसने तीन महीने पहले एक बंदूक भी खरीदी थी.

कोलकाता : बेंगलुरु में कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या करने और कोलकाता में सास को गोली मारने के बाद आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के बारे में पुलिस ने कहा है कि वह लंबे समय से अपनी पत्नी की हत्या करने की साजिश रच रहा था. उसके लिए उसने तीन महीने पहले एक बंदूक भी खरीदी थी.

उन्होंने कहा कि 42 साल के चार्टर्ड अकाउंटेंट अमित अग्रवाल ने मार्च में बंदूक खरीदी थी. इसका इस्तेमाल उसने अपनी सास और आत्महत्या करने के लिए किया था, लेकिन शायद लॉकडाउन के कारण वह पहले अपने मंसूबों को अंजाम नहीं दे पाया.

अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति ने 67 पन्नों की एक चिठ्ठी छोड़ी है, जिसके अनुसार, उसने अपनी पत्नी की हत्या के लिए सुपारी देने सहित सांप के जहर का इस्तेमाल करने तक के बारे में सोचा था. अधिकारी ने बताया कि अग्रवाल ने बेंगलुरु स्थित अपने फ्लैट में अपनी पत्नी शिल्पी की संभवत: गला दबाकर हत्या कर दी.

Also Read: Lockdown 6.0/Unlock 2.0: कर्फ्यू में ढील के साथ 31 जुलाई तक पश्चिम बंगाल में बढ़ा लॉकडाउन, हायर सेकेंड्री की परीक्षाएं रद्द

उन्होंने बताया कि पत्नी की हत्या करने के बाद उसने अपने और अपने 10 साल के बेटे के लिए खाना बनाया और रात को वहीं रुका. बेंगलुरु से कोलकाता पहुंचने के बाद उसने अपने दोस्त से संपर्क किया, जिसने उसके बेटे को हवाई अड्डे से लेकर अपने भाई के यहां पहुंचा दिया.

अधिकारी ने बताया कि अग्रवाल हवाई अड्डे से टैक्सी लेकर माणिकतला पहुंचा और संभवत: वह अपनी पत्नी के फ्लैट पर भी गया. अधिकारी ने कहा, ‘हम माणिकतला में लोगों से बात कर रहे हैं और इलाके में लगे सीसीटीवी की जांच करने की कोशिश कर रहे हैं.’

Also Read: तृणमूल विधायक की कोरोना से मौत, पश्चिम बंगाल के अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने दी कार्रवाई की चेतावनी

वहां से वह कुछ किलोमीटर दूर फूल बागान में अपनी ससुराल पहुंचा और आत्महत्या करने से पहले कथित तौर पर अपनी सास ललिता ढांढनिया (60) की हत्या कर दी. अधिकारी ने बताया कि उसके ससुर सुभाष ढांढनिया वहां से भागे और पुलिस से संपर्क किया. अधिकारी ने कहा कि अग्रवाल ने अपने लैपटॉप बैग में जो नोट छोड़ा था, वह जांच में काफी मददगार साबित हुआ.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें