Loading election data...

बंगाल सफारी पार्क में जल्द आयेगा नया मेहमान, गर्भवती है बाघिन शीला

सिलीगुड़ी (जीतेंद्र पांडेय) : सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में जल्द ही नया मेहमान आने वाला है. बंगाल सफारी पार्क की बाघिन शीला तीन महीने की गर्भवती है. उसे चिकित्सकों की खास निगरानी में रखा गया है. बाघिनी शीला को लगातार विटामिन, कैल्शियम व मिनरल का डोज दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2020 11:12 AM

सिलीगुड़ी (जीतेंद्र पांडेय) : सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में जल्द ही नया मेहमान आने वाला है. बंगाल सफारी पार्क की बाघिन शीला तीन महीने की गर्भवती है. उसे चिकित्सकों की खास निगरानी में रखा गया है. बाघिनी शीला को लगातार विटामिन, कैल्शियम व मिनरल का डोज दिया जा रहा है.

बाघिन शीला की देखरेख के लिए दार्जिलिंग के पद्मजा नायडू जूलॉजिकल पार्क से डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है. बंगाल सफारी पार्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार शीला दूसरी बार गर्भवती हुई है. इससे पहले बंगाल सफारी पार्क में ही रॉयल बंगाल टाइगर स्नेहाशीष से गर्भवती हुई थी.

पिछले साल ही स्नेहाशीष को कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर भेज दिया गया था. इस बार पार्क के दूसरे बाघ विवान के संपर्क में आकर शीला गर्भवती हुई है. फिलहाल शीला स्वस्थ है. उसके खाने-पीने व दवाओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है.

बंगाल सफारी पार्क के डायरेक्टर धर्मदेव राय ने बताया कि सामान्य रूप से गर्भ धारण करने के बाद बाघिन का प्रसव 100 से 115 दिनों में होता है. उसके गर्भधारण के तीन महीने पूरे हो गये हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले एक दो सप्ताह के भीतर शीला का प्रसव होगा. गौरतलब है कि पहली बार शीला ने बंगाल सफारी पार्क में ही 11 मई 2018 को तीन शावकों को जन्म दिया था. तीनों शावक का नाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कीका, रीका व इका रखा था, लेकिन जन्म लेने के साढ़े पांच महीने के अंदर ही 30 अक्टूबर 2018 को बंगाल सफारी पार्क में इका की मौत हो गई थी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version