Loading election data...

बंगाल चुनाव 2021: मतदान कराने के लिए 25 मार्च तक 650 कंपनी केंद्रीय बलों की होगी तैनाती

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान कराने की घोषणा की है. 27 मार्च से पहले चरण के मतदान की शुरुआत होगी. पहले चरण के मतदान से पहले ही 25 मार्च तक राज्य में 650 कंपनी केंद्रीय बल के जवान पहुंच जायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 6:05 PM
an image

कोलकाता : चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान कराने की घोषणा की है. 27 मार्च से पहले चरण के मतदान की शुरुआत होगी. पहले चरण के मतदान से पहले ही 25 मार्च तक राज्य में 650 कंपनी केंद्रीय बल के जवान पहुंच जायेंगे.

अब तक राज्य में केंद्रीय बल की 295 कंपनियां पहुंच चुकी हैं. जल्द ही और 200 कंपनी बल पहुंचने वाली है. इसके अलावा स्टार प्रचारकों की सुरक्षा के लिए और 28 कंपनी बल के जवानों को तैनात किया जायेगा.

गौरतलब है कि पूर्वी मेदिनीपुर जिला के नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में सीएम ममता बनर्जी पर कथित हमले की घटना के बाद से राज्य की राजनीति गरमायी हुई है. इस घटना के बाद चुनाव आयोग भी अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है.

Also Read: बोल रहा है नंदीग्राम, सबके मुख में जय श्रीराम…, शुभेंदु के नामांकन से पहले हल्दिया के रोड शो में ममता पर बरसीं स्मृति ईरानी

ऐसे में चुनाव आयोग ने स्टार प्रचारकों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बल की और 28 कंपनियों को जल्द से जल्द पश्चिम बंगाल भेजने का निर्णय लिया है.

केंद्रीय बल कर रहे रूट मार्च

संवेदनशील क्षेत्रों जैसे जंगलमहल, जहां मतदान होना है, वहां वोटरों में विश्वास बहाली के लिए केंद्रीय बलों के जवान स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रूट मार्च कर रहे हैं.

Also Read: राजनीति में लंबी पारी खेलने आया है ये क्रिकेटर, ममता बनर्जी और तृणमूल के बारे में कही यह बात

सूत्रों ने बताया है कि 25 मार्च तक केंद्रीय बल की जो 650 कंपनियां आयेंगी, उनमें से अधिकतर को 27 मार्च को होने वाले पहले चरण के मतदान वाले सभी 30 विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न केंद्रों पर तैनात कर दिया जायेगा.

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version