बीरभूम, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी मामले के आरोपियों में से एक अब्दुल लतीफ शनिवार को अदालत में पेश हुआ, लेकिन शनिवार को आसनसोल कोर्ट के एक वकील की मौत के कारण अब्दुल लतीफ की सुनवाई नहीं हो सकी. नतीजतन उन्हें वापस जाना पड़ा.
इससे पहले 27 अप्रैल को अब्दुल लतीफ पहली बार आसनसोल की सीबीआई कोर्ट में पेश हुआ था. गौ तस्करी मामले के आरोपियों में से एक अब्दुल लतीफ को 24 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट से संरक्षण मिला था. जांचकर्ताओं के मुताबिक, अब्दुल लतीफ मवेशी तस्करी और इलमबाजार में मवेशी बाजार चलाने के मामले के मुख्य आरोपी इनामुल हक के करीबी है. सीबीआई ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. लेकिन, सीबीआई के अधिकारी यह पता नहीं लगा सके कि अब्दुल लतीफ कहां है.
बीजेपी नेता और कोयला माफिया राजू झा की हत्या के दिन अब्दुल लतीफ का पता चला था. घटना के दिन वे एक ही कार में थे.अब्दुल लतीफ को आज पेश होना था. वह शनिवार सुबह आसनसोल सीबीआई कोर्ट पहुंचे थे, लेकिन इस दिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आसनसोल कोर्ट में एक वकील के निधन के कारण आज सभी सुनवाई स्थगित कर दी गई.
Also Read: Bengal News: ED को अनुब्रत मंडल के खाते से मिली 77 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति, गौ तस्करी से की थी कमाई
अब्दुल लतीफ को जब पता चला कि आज सुनवाई नहीं होगी, तो वह जल्द ही अदालत कक्ष से बाहर चला गया. हालांकि, अगली सुनवाई कब होगी? कोर्ट ने अभी इसकी तारीख तय नहीं की है. अब्दुल लतीफ के समर्थक भी कोर्ट परिसर में जमा हो गए थे.
गौरतलब है कि उन्होंने सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी. 24 अप्रैल को शीर्ष अदालत ने उनकी सुरक्षा याचिका मंजूर कर ली. फिर 27 अप्रैल को अब्दुल लतीफ आसनसोल सीबीआई कोर्ट में पेश हुआ और जमानत के लिए अर्जी दी. अदालत ने उन्हें 15,000 रुपये के मुचलके पर शर्तों के अधीन जमानत दी थी.