West Bengal News: कोलकाता शहर के सभी हिस्सों में कला प्रेमियों तक पहुंचेगी आर्ट गैलरी, ऐसी है तैयारी
Kolkata Tram Art Gallery: पश्चिम बंगाल परिवहन निगम (डब्ल्यूबीटीसी) के प्रबंध निदेशक राजनवीर सिंह कपूर ने कहा है कि शहर की कलात्मक भावना को दर्शाने के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में कोलकाता में ट्राम पर एक आर्ट गैलरी शुरू की जायेगी. डब्ल्यूबीटीसी द्वारा परिकल्पित कोलकाता ट्राम आर्ट गैलरी में समकालीन कलाकारों की कलाकृतियों और चित्रों को प्रदर्शित किया जायेगा.
Kolkata Tram Art Gallery: कोलकाता : पश्चिम बंगाल परिवहन निगम (डब्ल्यूबीटीसी) के प्रबंध निदेशक राजनवीर सिंह कपूर ने कहा है कि शहर की कलात्मक भावना को दर्शाने के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में कोलकाता में ट्राम पर एक आर्ट गैलरी शुरू की जायेगी. डब्ल्यूबीटीसी द्वारा परिकल्पित कोलकाता ट्राम आर्ट गैलरी में समकालीन कलाकारों की कलाकृतियों और चित्रों को प्रदर्शित किया जायेगा.
एक ट्राम कार को इस तरह से संशोधित किया गया है कि इसके अंदरूनी हिस्सों में चित्रों को आसानी से प्रदर्शित किया जा सके. शनिवार को राजवीर कपूर ने कहा, ‘ट्राम आर्ट गैलरी का उद्देश्य कला प्रदर्शनियों को सुलभ बनाना है, खासकर छात्रों के लिए. लोग कहीं एक जगह गैलरी में जायें, इसकी बजाय यह गैलरी ही शहर के सभी हिस्सों तक पहुंचेगी.’
कलाकार ट्राम की बुकिंग करेंगे. शहर के कला प्रेमी लोग छह रुपये के मामूली प्रवेश शुल्क का भुगतान करके प्रदर्शनी में लगे चित्रों को देख पायेंगे. ट्राम की जब कोई बुकिंग नहीं होगी, तो पश्चिम बंगाल परिवहन निगम अपने संग्रह से पुरानी तस्वीरों को इस आर्ट गैलरी में प्रदर्शित करेगा.
डब्ल्यूबीटीसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘यह ट्राम पूरे शहर का चक्कर लगायेगी और कलाकारों की इच्छा के अनुसार, हर दिन या हर दूसरे दिन कुछ घंटों के लिए एस्प्लेनेड, श्याम बाजार और गरिया हाट जैसे प्रमुख जंक्शनों पर खड़ी होगी, ताकि मध्य, उत्तर या दक्षिण कोलकाता के लोग उनकी कलाकृतियों को देख पायें.
Also Read: बंगाल में सीबीआई की रेड पड़ी, तो हो गयी ECL के सुरक्षा अधिकारी की मौत
Posted By : Mithilesh Jha