West Bengal News : वर्चुअल सभा में जेपी नड्डा ने किया ममता बनर्जी पर हमला, कहा- बंगाल में वोट बैंक व तुष्टिकरण की हो रही राजनीति

West Bengal News : कोलकाता (अजय विद्यार्थी) : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ममता सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. विधानसभा चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. श्री नड्डा गुरुवार को प्रदेश भाजपा की नवनियुक्त कार्यसमिति को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.

By Guru Swarup Mishra | September 10, 2020 12:21 PM

West Bengal News : कोलकाता (अजय विद्यार्थी) : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ममता सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. विधानसभा चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. श्री नड्डा गुरुवार को प्रदेश भाजपा की नवनियुक्त कार्यसमिति को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पांच अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास हो रहा था, लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार ने बंगाल में लॉकडाउन लगा दिया था. बकरीद पर लॉकडाउन नहीं था, लेकिन राम मंदिर शिलान्यास पर लॉकडाउन था. यह तुष्टिकरण की राजनीति और वोट बैंक की राजनीति है.

जेपी नड्डा ने कहा कि ममता जी की तुष्टिकरण व वोट बैंक की राजनीति जनता के सामने उजागर है. उन्हें बंगाल की जनता से प्रेम नहीं है. कुर्सी की राजनीति करती हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में भाजपा का वोट प्रतिशत 2 फीसदी था. 2014 में वोट प्रतिशत 18 फीसदी व 2019 में 40 फीसदी वोट प्रतिशत पहुंच गया. अगले चुनाव में इसे 50 फीसदी पहुंचाना होगा और विधानसभा चुनाव में तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंकना है.

Also Read: West Bengal News : वर्चुअल सभा कर पश्चिम बंगाल चुनाव की रणनीति बनायेंगे जेपी नड्डा

उन्होंने कहा कि स्वच्छ सरकार देनी है और कमल खिलाना है. उन्होंने कहा कि ममता जी की जमीन नीचे से खिसक चुकी है. जनता कमल को आशीर्वाद देने के लिए तत्पर है. श्री नड्डा ने राशन वितरण में घोटाला व चोरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा पहुंचा रही हैं. ममता जी रोड़ा अटका रही हैं. पश्चिम बंगाल को मुख्यधारा में लाना होगा.

Also Read: West Bengal News : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का 22 सितंबर से तीन दिवसीय कोलकाता प्रवास, बनायेंगे रणनीति

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version