हल्दिया: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिला के खेजुरी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थकों के बीच खूनी झड़प हो गयी. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी. दो अन्य घायल हो गये. मृतकों की पहचान अनूप दास और कंकण करण के रूप में हुई है. खूनी झड़प के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. मंगलवार को जिले के पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया व इलाके के कुछ लोगों से बातचीत की है.
सूत्रों के अनुसार, सोमवार की रात को खेजुरी 2 नंबर ब्लॉक अंतर्गत पश्चिम भांगनबाड़ी इलाके में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के समर्थक आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों की ओर से पथराव किये गये. इस दौरान बमबाजी भी हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित हो पायी.
इधर, संघर्ष में चार लोग घायल हो गये, जिन्हें तमलुक जिला अस्पताल ले जाया गया. इनमें से अनूप और कंकण नाम के दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि घायल अन्य दो को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. भाजपा के स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद फिर से सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से अलग-अलग इलाकों में विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है.
हालांकि, तृणमूल नेताओं ने इस आरोप को आधारहीन करार दिया है. स्थानीय तृणमूल नेता श्यामल मिश्रा ने कहा कि खेजुरी में हुई संघर्ष की घटना में उनकी पार्टी का कोई कार्यकर्ता शामिल नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के पीछे भाजपा की साजिश है. भाजपा के नेता माहौल को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं.
इधर, भाजपा नेता तापस दोलोई ने तृणमूल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हिंसा की राजनीति तृणमूल करती है. खेजुरी के निवासी भाजपा का समर्थन करते हैं और यही वजह है कि यहां के लोगों पर हमला हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत शहर के गोल बाजार से सटे शांतिनगर के चीलखाना इलाके में एक बेकाबू पिकअप वैन ने बच्चों को धक्का मार दिया. इसमें तीन बच्चों की मौत हो गयी, जबकि तीन बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गये. हादसे के बाद पिकअप वैन छोड़ कर चालक फरार हो गया. उत्तेजित लोगों ने पिकअप वैन में तोड़फोड़ की. मृत बच्चों के नाम शेख नजरुल (10), सानिया खातून (13) व शेख सलमान (9) बताये गये हैं. नजरुल व सानिया रिश्ते में भाई-बहन हैं.
शहर में कड़ाके की ठंड के बीच खिली धूप में कुछ बच्चे मैदान में खेल रहे थे. तभी वहां बकरियों से लदे पिकअप वैन को उसके चालक ने फोन पर किसी से बात करते हुए आगे बढ़ा दिया. उसे ध्यान नहीं था कि गाड़ी के सामने बच्चे हैं. पिकअप वैन के धक्के से छह बच्चे घायल हो गये. उन्हें नजदीकी खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चों को मृत करार दिया. घायल बच्चों में शेख फरीज (10) की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया गया. हादसे के बाद तनाव के मद्देनजर वहां पुलिस गश्त कर रही है.
Posted By: Mithilesh Jha