कृष्णानगर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़कर वापस तृणमूल कांग्रेस (TMC) में लौटे बंगाल की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले मुकुल रॉय (Mukul Roy) ने शुक्रवार को ऐसा बयान दे दिया, जिस पुर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) को सफाई देनी पड़ रही है. नदिया जिला के कृष्णनगर में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय के इस बयान से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के तमाम नेता हतप्रभ रह गये.
मुकुल रॉय ने यहां कह दिया कि उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की हार होगी. यह सुनकर आसपास के तृणमूल नेता और कार्यकर्ता सन्न रह गये. हालांकि, थोड़ी देर बाद ही तृणमूल कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी (मुकुल) तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने ऐसा कह दिया. मुकुल रॉय नदिया जिला के कृष्णानगर आये थे.
बेलडांगा में पार्टी कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद वह कृष्णनगर नगरपालिका चले गये. वहां पार्टी की ओर से उनका स्वागत किया गया. फिर मुकुल ने पत्रकारों से बातचीत की. यहीं वह पत्रकारों के सवालों का जवाब देने लगे. एक पत्रकार ने विधानसभा उपचुनाव पर उनका बयान जानना चाहा. तभी मुकुल रॉय ने कहा कि चलो पहले उपचुनाव कर लेते हैं.
उन्होंने कहा कि मैं भाजपा की ओर से बोल रहा हूं, उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की हार होगी. इसके बाद ही स्थानीय कार्यकर्ता फुसफुसाने लगे. लेकिन, मुकुल ने एक नहीं सुनी और वह अपने भाषण में व्यावहारिक रूप से अडिग रहे. त्रिपुरा के बारे में पूछे जाने पर भी मुकुल का जवाब उलझा रहा.
त्रिपुरा में नहीं हुआ अभिषेक की कार पर हमला- बोले मुकुल
त्रिपुरा में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की कार पर हुए हमले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. जो कुछ हुआ है, वह राजनीति में थोडा-सा है. कुछ लोगों द्वारा यह सब गलत व्याख्या है. साथ ही मुकुल ने यह भी कहा कि वह त्रिपुरा में पार्टी संगठन से पूरी ताकत से जुड़ेंगे, लेकिन उससे पहले टीम को तय करना होगा कि उन्हें क्या जिम्मेदारी दी जायेगी. हालांकि, स्थानीय तृणमूल नेताओं ने इस पूरे घटनाक्रम पर उनकी तबीयत खराब होने का हवाला दिया है.
Posted By: Mithilesh Jha