बंगाल : बीएसएफ ने सीमा पर लाखों रुपये के सोने के बिस्कुट को किया बरामद

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे अलग-अलग जगहों में अवैध तरीके से सीमा पार करने की कोशिश व ड्रग्स की तस्करी का प्रयास करने के दौरान एक बांग्लादेशी समेत नौ लोगों को पकड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2023 9:48 AM

कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में सोने की तस्करी की कोशिश को विफल करते हुए एक महिला तस्कर को पकड़ा है. आरोपी का नाम फातिमा खातून (33) है, जो तराली गांव की निवासी है. उसके कब्जे से सोने के चार बिस्कुट जब्त किये गये. उनका वजन करीब 417 ग्राम है और कीमत लगभग 26.15 लाख है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गत शनिवार को बीएसएफ की 112वीं बटालियन को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि सीमा चौकी तराली-1 इलाके से सोने की तस्करी हो सकती है. सूचना के आधार पर इलाके में निगरानी और बढ़ा दी गयी. इसी बीच, बीएसएफ के जवानों ने देखा कि सीमा के पास एक महिला साइकिल से तराली गांव की ओर बढ़ रही थी. बीएसएफ ने उसे रुकने को कहा, तो वह भागने लगी. लेकिन पकड़ ली गयी. उसकी तलाशी लेने पर उससे पास चार सोने के बिस्कुट मिले. पूछताछ में उसने बताया कि उसे सोने के बिस्कुट बांग्लादेश के नागरिक माहिदुल गाजी ने दिया था और इन्हें तराली के माठपाड़ा इलाके में एक भारतीय को सौंपना था. सोने के बिस्कुटों व आरोपी महिला को तेंतुलिया स्थित सीमा शुल्क कार्यालय के हवाले कर दिया गया है.


बीएसएफ ने बांग्लादेशी समेत नौ को पकड़ा

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे अलग-अलग जगहों में अवैध तरीके से सीमा पार करने की कोशिश व ड्रग्स की तस्करी का प्रयास करने के दौरान एक बांग्लादेशी समेत नौ लोगों को पकड़ा है. आरोपियों को सीमा चौकियों एलेंड्री, अर्जुन और चेंगराबांधा इलाकों से पकड़ा गया. इस अभियान में प्रतिबंधित कफ सिरप की 193 बोतलें, एक कार, एक मोटरसाइकिल और चार मोबाइल भी जब्त किये गये.

Also Read: Kolkata: कत्ल का आरोपी हाईकोर्ट के फर्जी आदेश की कॉपी लेकर जमानत पर रिहा, CID ने दबोचा तो आरोपी ने दी ये सफाई

Next Article

Exit mobile version