18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News : पश्चिम बंगाल में TMC नेता अनुव्रत मंडल की संपत्ति खंगाल रही CBI, ये हुआ खुलासा

West Bengal News : पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार अनुव्रत मंडल की अचल सम्पत्ति का लगातार खुलासा हो रहा है. बीरभूम जिले के बोलपुर में ही एक प्लॉट (फार्म हाउस ) का खुलासा हुआ है, जिसका खेत के रूप में उपयोग होता था. यह प्लॉट अनुव्रत के परिवार के नाम से है.

West Bengal News : पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार अनुव्रत मंडल की अचल सम्पत्ति का लगातार खुलासा हो रहा है. बीरभूम जिले के बोलपुर में ही एक प्लॉट (फार्म हाउस ) का खुलासा हुआ है, जिसका खेत के रूप में उपयोग होता था. यह प्लॉट अनुव्रत के परिवार के नाम से है. केयर टेकर द्वारा खुलासे के बाद मामला प्रकाश में आया है. अनुव्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद से ही बीरभूम जिले में छापामारी जारी है. इस बीच सीबीआई को बोलपुर में सियान इलाके में 50 बीघा जमीन (खेत) मिली है. सीबीआई उस फार्म हाउस के मालिकों की तलाश कर रही थी. हालांकि केयरटेकर के परिवार ने जानकारी दी है कि बीस साल पहले फार्म हाउस को अनुव्रत मंडल ने खरीदा था. कभी-कभी वह वहां आते हैं. वहां चावल, मछली और सब्जियों की खेती की जाती थी. धान का ढेर भी लगा है.

सीबीआई को नहीं मिले हैं दस्तावेज

हालांकि इस जमीन और फार्म हाउस अनुव्रत का है या नहीं. अभी तक सीबीआई को कोई दस्तावेज नहीं मिला है. बताया जाता है कि बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुव्रत मंडल की बेटी फिलहाल केंद्रीय जांचकर्ताओं की रडार पर है. सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी ने दावा किया है कि जांच के दौरान अनुव्रत की बेटी सुकन्या मंडल की दो कंपनियों के नाम मिले हैं. जिनके दस्तावेजों में अनुव्रत मंडल एक भागीदार है. इन मामलों में जांचकर्ता अनुव्रत से पूछताछ कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार सुकन्या के नाम से एक एग्रो केमिकल कंपनी का 25 प्रतिशत अनुव्रत और 75 प्रतिशत सुकन्या के नाम के हिस्सेदारी का भी पता सीबीआई को चला है.

Also Read: स्वतंत्रता दिवस के पूर्व बंगाल के सरकारी बोर्ड लगे वाहन से मिला हथियार! जांच में जुटी पुलिस

अनुव्रत मंडल के राइस मिल की जानकारी

सीबीआई को अनुव्रत मंडल के बीरभूम में दस और पूर्व बर्दवान में छह राइस मिल की भी जानकारी मिली है. सहगेल के फोन से अनुव्रत राइस मिल का हाल चाल लेते थे. इसके साथ ही छह पेट्रोल पंप की भी जानकारी विभाग को मिली है. इसके साथ ही 30 वैध बालू घाट तथा एक सौ अवैध बालू घाट की भी मिली जानकारी को लेकर सीबीआई पुख्ता सबूत एकत्र कर रही है. इसके अलावा करीब एक सौ डंपर, मेडिकल कॉलेज समेत अन्य की भी जांच सीबीआई कर रही है. इसके अलावा क्रशर मशीन, होटल, गेस्ट हाउस, फ्लैट आदि की भी मिली जानकारी को लेकर सीबीआई पुख्ता सबूत जुटा रही है.

Also Read: गौ तस्करी का हब है बंगाल का बीरभूम, झारखंड के रास्ते आते हैं मवेशी, ऐसे भेजे जाते हैं बांग्लादेश

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें