12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में नाबालिग से रेप और हत्या मामले को लेकर पुलिस से झड़प, BJP ने कहा-CM ममता बनर्जी को देना चाहिए इस्तीफा

पश्चिम बंगाल में नाबालिग के साथ रेप के बाद हत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामले को लेकर शनिवार को स्थानीय लोगों और पुलिस में झड़प हो गई. इधर बीजेपी भी राज्य सरकार पर निशाना साध रही है. भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए.

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई. मामले को लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष देखा जा रहा है. लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को दो गुटों झड़प हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

इधर, नाबालिग के साथ बलात्कार और हत्या के मामले पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भाजपा विधायकों को पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी गई. भाजपा विधायकों को जबरदस्ती एक पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने भी मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मामले में CBI जांच होनी चाहिए. मुख्यमंत्री अपने पद को सम्मान नहीं दे रही. मुख्यमंत्री को अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए. पश्चिम बंगाल में स्थिति बहुत भयानक है.

Also Read: Scams in Bengal: पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला के बाद नगरपालिका भर्ती घोटाला, जांच करेगी CBI
क्या है पूरा मामला

पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में शुक्रवार को एक नाबालिग छात्रा के साथ रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया. जानकारी के मुताबिक, नाबालिग गुरुवार शाम से लापता थी. बताया जा रहा है कि शाम को वह ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई. काफी ढूंढने के बाद भी जब नाबालिग का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. शुक्रवार को नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया. पश्चिम बंगाल में मामले ने तूल पकड़ लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें