Loading election data...

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में पूरे परिवार ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

पुलिस का अनुमान है कि घटना तीन दिन पहले हुई है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वृंदावन अपनी पत्नी और आठ साल के बेटे व 14 साल की बेटी के साथ रहते थे. वह पेशे से कपड़ा व्यापारी थे. पिछले दिनों परिवार की कुछ खबर नहीं मिल रही थी और नहीं फोन पर ही संपर्क नहीं हो पा रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2023 8:45 AM

बैरकपुर : एक ही परिवार के चार सदस्यों के क्षत-विक्षत शव फ्लैट से बरामद होने से सनसनी फैल गयी. घटना खड़दह नगरपालिका अंतर्गत वार्ड 19 के एमएस इलाके की है. रविवार दोपहर में घटना की जानकारी मिलते ही खड़दह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि शख्स ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर खुद भी खुदकुशी कर ली है. मरने वालों में पति, पत्नी व उनके दो बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दिन में 12 बजे के करीब पड़ोस के लोगों को फ्लैट से दुर्गंध महसूस हुई. इसके बाद उन्होंने घटना जानकारी खड़दह थाने को दी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट का ताला तोड़ कर अंदर घुसी, तो देखा कि वृंदावन कर्मकार, उनकी पत्नी ममता कर्मकार, आठ साल के बेटे व 14 वर्ष की बेटी के शव पड़े हुए हैं. वृंदावन का शव फंदे से लटक रहा था, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों के शव फर्श पर खून में लथपथ पड़े थे.


पुलिस का क्या कहना है

पुलिस का अनुमान है कि घटना तीन दिन पहले हुई है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वृंदावन अपनी पत्नी और आठ साल के बेटे व 14 साल की बेटी के साथ रहते थे. वह पेशे से कपड़ा व्यापारी थे. बताया गया है कि वृंदावन को पत्नी के विवाहेत्तर संबंध के बारे में पता चला. कथित तौर पर उसने कई बार उसे उस रिश्ते से बाहर निकलने के लिए कहा. आरोप है कि पत्नी ममता ने उसकी बात नहीं मानी. संभवत: इसके बाद उसने कथित तौर पर पहले अपनी पत्नी और फिर बेटे-बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. फिर खुद भी जान दे दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि वृंदावन को आखिरी बार गुरुवार को ब्रेड खरीदने के लिए जाते हुए देखा गया था. बताया गया है कि घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. उसमें पत्नी के अवैध संबंध के बारे में लिखा है. हालांकि पुलिस घटना के असल कारणों के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुट गयी है.वार्ड 19 की पार्षद मौसमी पाल ने बताया कि उस फ्लैट के मूल मालिक अरूप गंगोपाध्याय ने फोन कर बताया कि उनके फ्लैट में वृंदावन कर्मकार और उनका परिवार रहता है, जिनकी पिछले दिनों से कुछ खबर नहीं मिल रही थी और नहीं फोन पर ही संपर्क नहीं हो पा रहा था और रविवार को उनके शव मिले.

Also Read: छठ पर्व के दौरान कोलकाता में हैं लालू यादव व तेजस्वी, ममता बनर्जी से भी होगी मुलाकात! जानिए टूर की वजह..

Next Article

Exit mobile version