कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है, तो चुनाव आयोग में भी इसको लेकर गतिविधियां बढ़ गयी हैं. आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 की तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार (15 जनवरी, 2021) को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. खबर है कि उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने सभी जिला के अधिकारियों के राजनीतिक हिंसा पर रिपोर्ट मांगी है.
इसके पहले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन दूसरी बार राज्य के दौरे पर हैं. दो दिन की यात्रा के दौरान उन्होंने बंगाल के आला अफसरों के साथ बैठकें की. बैठक गुरुवार को भी जारी रही.
गुरुवार को उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय के साथ-साथ गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, स्वास्थ्य, शिक्षा, नारी और शिशु कल्याण विभाग के सचिव के साथ विचार-विमर्श किया. मतदाता सूची के प्रकाशन से ठीक पहले श्री जैन की इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Also Read: West Bengal Election 2021: ममता बनर्जी के परिवार में भाजपा की सेंध? दीदी के भाई कार्तिक ने की बगावत
दिसंबर, 2020 में भी सुदीप जैन ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया था. चर्चा है कि चुनाव से कुछ समय पहले ही चुनाव आयोग राज्य में केंद्रीय बलों की नियुक्ति कर सकता है. इसलिए सुदीप जैन ने जिलों से कानून-व्यवस्था की स्थिति पर रिपोर्ट ली. बंगाल से लौटने के बाद श्री जैन निर्वाचन आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.
सुदीप जैन की रिपोर्ट की जांच के बाद निर्वाचन आयोग का फुल बेंच जल्दी ही राज्य के दौरे पर आ सकता है. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि बुधवार को श्री जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उत्तर बंगाल के सभी जिलों के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा दक्षिण बंगाल प्रेसिडेंसी, बर्दवान और मेदिनीपुर डिवीजन के अधिकारियों के साथ बैठक की.
Also Read: भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए बिहार की तर्ज पर बंगाल में भी बनेगा महागठबंधन!
सूत्रों का कहना है कि उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने अपनी यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर डिटेल रिपोर्ट मांगी. सभी जिला के अधिकारियों से कहा गया कि वे हालिया राजनीतिक हिंसा के आंकड़े भी उपलब्ध करायें.
Posted By : Mithilesh Jha