कोरोना काल में इस बार कोलकाता में इस तरह से हो रही है दुर्गा पूजा मनाने की तैयारी
कोलकाता में दुर्गा पूजा आयोजकों के एक मंच ने उत्सव के दौरान कुछ सुरक्षात्मक कदम उठाए जाने की सिफारिश की है. शहर में 350 दुर्गा पूजा समितियों के संघ ‘दुर्गोत्सव मंच' के एक पदाधिकारी ने कहा कि संघ अपनी सिफारिशों की सूची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यालय में भेजेगा. उन्होंने कहा कि मंच ने आगंतुकों की थर्मल जांच करने, हरेक के लिए मास्क पहनना अनिवार्य बनाए जाने, पंडाल के भीतर एक बार में केवल 25 लोगों को प्रवेश की अनुमति देने और ढांचों को नियमित रूप से संक्रमणमुक्त किए जाने की सिफारिश की है.
कोलकाता : कोलकाता में दुर्गा पूजा आयोजकों के एक मंच ने उत्सव के दौरान कुछ सुरक्षात्मक कदम उठाए जाने की सिफारिश की है. शहर में 350 दुर्गा पूजा समितियों के संघ ‘दुर्गोत्सव मंच’ के एक पदाधिकारी ने कहा कि संघ अपनी सिफारिशों की सूची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यालय में भेजेगा. उन्होंने कहा कि मंच ने आगंतुकों की थर्मल जांच करने, हरेक के लिए मास्क पहनना अनिवार्य बनाए जाने, पंडाल के भीतर एक बार में केवल 25 लोगों को प्रवेश की अनुमति देने और ढांचों को नियमित रूप से संक्रमणमुक्त किए जाने की सिफारिश की है.
पदाधिकारी ने कहा कि संघ ने पंडाल को सामने से खुला रखने की सिफारिश की है, ताकि यात्री उसमें प्रवेश किए बिना मूर्तियां देख सकें. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि हमने मंच के सदस्यों को दिशा-निर्देशों की सूची भेजी हैं और हम मुख्यमंत्री कार्यालय में भी ये सिफारिशें भेजेंगे. उत्तर कोलकाता में कासी बोस पूजा समिति के सोमेन दत्ता ने कहा, हम दिशा-निर्देशानुसार दुर्गा पूजा मनाएंगे क्योंकि हजारों लोगों की आजीविका इससे जुड़ी है, लेकिन हो सकता है कि हम पहले की तरह इस बार दुर्गा पूजा नहीं मना पाएं.
दक्षिण कोलकाता में शिव मंदिर पूजा समिति के पार्थ घोष ने भी कहा कि इस साल वे दुर्गा पूजा उतनी धूमधाम से नहीं मनाएंगे और सुरक्षा संबंधी सभी कदम उठाए जाएंगे.
Posted By: Pawan Singh