कोलकाता: अवैध कोयला खनन और तस्करी मामले में धन शोधन पहलू की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को नयी दिल्ली स्थित कार्यालय में पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक से घंटों पूछताछ की. मंत्री सुबह 11:30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे. उनसे साढ़े तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की गयी और उनका बयान रिकार्ड गया.
श्री घटक आसनसोल (उत्तर) विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी हैं. ऐसे में एक जनप्रतिनिधि होने के नाते अवैध कोयला खनन रोकने के लिए उनकी ओर से कोई कदम उठाया गया था या नहीं, इसका भी पता लगाने की कोशिश की गयी. साथ ही मामले से संबंधित अन्य तथ्यों को लेकर भी मंत्री से सवाल पूछे गये.
हालांकि, पूछताछ को लेकर ईडी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है. मंत्री मलय घटक को पहले भी पूछताछ के लिए ईडी ने नोटिस भेजा था, लेकिन वह ईडी कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए थे. इस मामले में सांसद और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को भी पूछताछ के लिए तलब किया जा चुका है.
गत वर्ष नवंबर के महीने में सीबीआई ने अवैध कोयला खनन की जांच शुरू की. सीबीआई की प्राथमिकी में आसनसोल और उसके आसपास कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की खदानों से अवैध रूप से कोयला खनन और चोरी के आरोप लगाये गये हैं.
इस मामले का मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला बताया जा रहा है. सीबीआई की जांच के घेरे में कई सरकारी अधिकारियों के अलावा प्रभावशाली लोग भी हैं. बाद में ईडी ने सीबीआई द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद अवैध कोयला खनन मामले में धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
Posted By: Mithilesh Jha