West Bengal News:झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को रांची ले जायेगी ED, स्पेशल कोर्ट ने दी अनुमति

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के कोलकाता महानगर के एक व्यवसायी अमित अग्रवाल से करीब 50 लाख रुपये वसूलने के मामले में गिरफ्तार झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रांची के अधिकारी पूछताछ करना चाहते हैं. ईडी की ओर से बैंकशॉल कोर्ट में दायर याचिका मंजूर कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 9:43 PM

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के कोलकाता महानगर के एक व्यवसायी अमित अग्रवाल से करीब 50 लाख रुपये वसूलने के मामले में गिरफ्तार झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रांची के अधिकारी भी पूछताछ करना चाहते हैं. राजीव कुमार को अपनी हिरासत में लेने के लिए ईडी की ओर से बैंकशॉल कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर ली है. अब झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को ईडी के अधिकारी रांची ले जाकर पूछताछ करेंगे.

अधिवक्ता की आवाज का नमूना लेना चाहती है बंगाल पुलिस

ईडी की याचिका के पहले पश्चिम बंगाल की पुलिस ने बैंकशॉल कोर्ट में एक आवेदन दिया था कि उन्हें झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की आवाज का नामूना लेना है, इसलिए उन्हें कोलकाता में ही रहने दिया जाए. पुलिस ने आवेदन में कहा था कि वह 24 अगस्त को आरोपी अधिवक्ता की आवाज का नमूना लेना चाहती है, जिसे फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से जांच करायी जायेगी. अधिवक्ता राजीव कुमार के विरुद्ध रांची में ईडी की ओर से मामला दर्ज किया गया है. रांची स्थित ईडी की विशेष अदालत ने केंद्रीय जांच एजेंसी को अधिवक्ता राजीव कुमार से पूछताछ के लिए आठ दिनों की हिरासत में लेने की अनुमति पहले दे दी थी. राजीव कुमार से 20 अगस्त को ही पूछताछ होनी थी, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया. अब अदालत की अनुमति के बाद ईडी के अधिकारी अधिवक्ता राजीव कुमार को रांची ले जा सकते हैं, जहां उनसे पूछताछ होगी.

Also Read: कोलकाता में गिरफ्तार झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की आज रांची के PMLA कोर्ट में पेशी

अधिवक्ता राजीव कुमार की कोलकाता से हुई थी गिरफ्तारी

गौरतलब है कि 31 जुलाई को झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की कोलकाता से गिरफ्तारी हुई थी. अमित अग्रवाल नामक व्यवसायी ने आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में दाखिल एक जनहित याचिका में राहत पहुंचाने के नाम पर अधिवक्ता ने पहले 10 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में एक करोड़ रुपये देने की बात तय हुई. पहली किस्त में 50 लाख रुपये लेने के लिए ही राजीव कुमार महानगर कोलकाता आये थे. हेयर स्ट्रीट थाने में इसकी शिकायत के बाद अधिवक्ता राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था. फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं.

Also Read: झारखंड कांग्रेस के 3 विधायकों को कलकत्ता हाईकोर्ट ने दी जमानत, इरफान अंसारी का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version