आसनसोल: स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में हुए समारोह में मुख्यमंत्री या उनके किसी अधिकारी के उपस्थित न होने पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ के ट्वीट पर पांडेश्वर के विधायक सह आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने रिप्लाई देकर हलचल मचा दी. उन्होंने राज्यपाल के ट्वीट को हास्यास्पद करार देते हुए लिखा कि बंगाल की भाजपा और दिल्ली के इशारों पर कलम चलाने वाले संवैधानिक पद पर बैठे लोग ममता ऑफिसियल को बंगाल समझा रहे हैं.
बता दे कि शनिवार को राजभवन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री या उनके किसी अधिकारी के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने पर राज्यपाल धनखड़ ने ट्वीट कर कहा कि राजभवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री और उनके अधिकारियों की अनुपस्थिति ने बहुतों के साथ-साथ मुझे भी हैरान कर दिया. हमें स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में उठने की जरूरत है, जिन्होंने हमें लोकतंत्र और आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया. अंत में उन्होंने लिखा कि यह देखकर मैं शब्दहीन हो गया हूं. इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम का कुछ फोटोग्राफ्स भी शेयर किये.
Also Read: बंगाल के राज्यपाल ने ममता सरकार पर लगाया आरोप, कहा- सर्विलांस पर है राजभवन, की जा रही जासूसी
राज्यपाल के इस ट्वीट पर पहली बार मेयर तिवारी ने रिप्लाई देते हुए लिखा कि सब प्राथमिकताओं की समझ पर निर्भर है. दीदी (मुख्यमंत्री) रेड रोड पर झंडोत्तोलन के बाद कोरोना से जंग कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. उसके बाद उन्होंने लिखा कि हास्यास्पद है कि बंगाल की भाजपा और दिल्ली के इशारों पर कलम चलाने वाले संवैधानिक पद पर बैठे लोग ममता ऑफिसियल को बंगाल समझा रहे हैं. तिवारी ने कोरोना योद्धा को सम्मानित करते मुख्यमंत्री का एक फोटो भी पोस्ट किया. राज्यपाल के ट्वीट पर विधायक श्री तिवारी का इस तरह के जवाब से राजनैतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.