बर्दवान में रेल हादसा, हावड़ा-राधिकापुर एक्सप्रेस के सैकड़ों यात्री बाल-बाल बचे
पश्चिम बंगाल में 5 जुलाई को रेल दुर्घटना हो गयी. हावड़ा-राधिकापुर एक्सप्रेस के सैकड़ों यात्री बाल-बाल बचे
पानागढ़ः पश्चिम बंगाल में सोमवार (5 जुलाई) को एक रेल दुर्घटना हो गयी. दुर्घटना में हावड़ा-राधिकापुर एक्सप्रेस के सैकड़ों यात्री बाल-बाल बच गये. दुर्घटना सुबह 10:45 बजे हुई. बताया जा रहा है कि पूर्वी बर्दवान जिला के बर्दवान रेलवे स्टेशन (Barddhaman Junction) में प्रवेश करने से पहले ही 03053 अप हावड़ा-राधिकापुर (कुलिक) एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गयी.
ट्रेन की गति इस दौरान काफी कम थी, जिसकी वजह से बड़ी दुर्घटना टल गयी. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारी और उच्चाधिकारियों का दल घटनास्थल पर पहुंचा. अधिकारियों के दल ने स्थिति का जायजा लिया और ट्रेन का परिचालन सामान्य करने के लिए जरूरी निर्देश दिये.
Also Read: पश्चिम बंगाल में भारी बारिश से पुल बहा, बर्दवान और बीरभूम का संपर्क कटा
स्थानीय रेलवे सूत्रों ने बताया कि उक्त ट्रेन हावड़ा से आ रही थी. सुबह 10:45 बजे बर्दवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में प्रवेश करने के दौरान ही ट्रेन बेपटरी हो गयी. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि इंजन के बाद गार्ड और लगेज बोगी ही बेपटरी हुई. इस घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद ही अधिकारी मौके पर पहुंच गये.
Also Read: बर्दवान में मिला एक विशाल बदबूदार फूल, देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी
दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू
मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गयी है. इस दुर्घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. जांच में बोगी सुरक्षित पायी गयी. बाद में दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया. उक्त ट्रेन दोपहर करीब पौने दो बजे बर्दवान से रवाना कर दिया गया.
Also Read: पूर्वी बर्दवान में ट्रेन से कटकर रेलकर्मी की मौत, सुरक्षा की मांग पर प्रदर्शन और मारपीट
Posted By: Mithilesh Jha