Loading election data...

बंगाल : इंडिया गठबंधन में अंदरूनी कलह, मोहम्मद सलीम के बयान पर बिफरे फिरहाद हकीम व अधीर रंजन चौधरी

सलीम पर पलटवार करते हुए फिरहाद हकीम ने कहा कि उन्हें इतनी चिंता क्यों हो रही है. ऐसा लग रहा है कि वह ‘इंडिया’ गठबंधन को तोड़ने में लगे हैं. जहां इंडिया गठबंधन मजबूत हो रहा है, ऐसे में वह मीरजाफर की तरह काम कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2023 10:30 AM

कोलकाता : शनिवार को मुर्शिदाबाद में माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा था. इसे लेकर मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि सलीम, मीरजाफर की तरह आचरण कर रहे हैं. भाजपा के खिलाफ ‘इंडिया’ गठबंधन में माकपा के शामिल होने के बावजूद उन्होंने राज्य में तृणमूल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. मुर्शिदाबाद में सलीम ने कहा था कि जब वे लोग कह रहे हैं कि ‘चोर धरो, जले भरो, उस समय अभिषेक अंधेरे में स्पेशल ट्रेन से दिल्ली जाकर राहुल गांधी से मिल रहे हैं. वह कांग्रेस से खुद को बचाने की गुहार लगा रहे हैं. सलीम का यह भी कहना था कि कांग्रेस को यह समझना होगा कि यदि वर्ष 2011 में वह तृणमूल का समर्थन नहीं करती, तो तृणमूल कभी सत्ता में नहीं आती. सलीम पर पलटवार करते हुए फिरहाद हकीम ने कहा कि उन्हें इतनी चिंता क्यों हो रही है. ऐसा लग रहा है कि वह ‘इंडिया’ गठबंधन को तोड़ने में लगे हैं. जहां इंडिया गठबंधन मजबूत हो रहा है, ऐसे में वह मीरजाफर की तरह काम कर रहे हैं.


क्या कहा अधीर रंजन चौधरी ने

मोहम्मद सलीम के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमें जो समझना है, उसे समझ लिया है. राहुल गांधी के पास कोई क्यों जाता है, यह तो वहीं बता सकते हैं. किसी विषय की जानकारी नहीं रख कर इस तरह का बयान देना उचित नहीं है. वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि यह तो उनका ‘इंडिया’ गठबंधन का मामला है. कौन किसके साथ फीश फ्राइ खायेगा, यह उनका निजी मामला है.

Next Article

Exit mobile version