कोलकाता : रविवार दोपहर कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने पहुंचे एडीजी प्रोविजनिंग के पद पर कार्यरत एक आइपीएस पर अपने पद का रौब दिखाकर एयरपोर्ट के कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अधिकारी रविवार दोपहर फ्लाइट पकड़ने के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे. आरोप है कि उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की. उन पर महिला पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार करने का भी आरोप है. बताया गया है कि वह नियमों से परे जाकर अतिरिक्त सामान ले जाना चाहता था. जब फ्लाइट अटेंडेंट ने उन्हें इस बारे में बताया, तो उसने कथित तौर पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद हवाई अड्डे पर तनाव की स्थिति पैदा हो गयी. स्थिति को संभालने के लिए एयरपोर्ट थाने से पुलिस अधिकारी पहुंचे, लेकिन फिर भी अधिकारी के घमंड में जरा भी कमी नहीं आयी. फिर उन्हें एयरपोर्ट से बाहर लाया गया. आखिरकार अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की. इसके बाद स्थिति धीरे-धीरे कुछ शांत हुई. चीख-पुकार सुनने के बावजूद यह स्पष्ट नहीं हो सका कि क्या हुआ था.
एक राष्ट्रीयकृत बैंक की एटीएम तोड़ कर रुपये लूटने की कोशिश करने के आरोप में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना शनिवार की देर रात दार्जिलिंग के नक्सलबाड़ी बाजार इलाके में हुई. आरोपी का नाम ऋषभ प्रधान बताया गया है. वह गोरखा रेजीमेंट का जवान है. पुलिस ने बताया कि देर रात एटीएम से सायरन की आवाज सुन कर गश्त लगा रही नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. देखा कि एटीएम का दरवाजा खुला हुआ है. भीतर एक युवक बड़ा पत्थर लेकर खड़ा है. एटीएम को तोड़ने के निशान पाये गये. पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया. बाद में पुलिस को पता चला कि वह गोरखा रेजीमेंट से जुड़ा हुआ है. रविवार सुबह बैंक के अधिकारियों ने एटीएम लूटने की कोशिश का मामला थाने में दर्ज कराया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार उसे अदालत में पेश किया जायेगा. पुलिस ने गोरखा रेजीमेंट से भी संपर्क किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read: बंगाल : कोलकाता एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल के लिए पुराने घरेलू टर्मिनल भवन को ध्वस्त किया जायेगा