West Bengal News: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर वेबेल आईटी पार्क से युवती का अपहरण, पुलिस ने किया सकुशल बरामद

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर शहर के गांधी मोड़ के समीप राज्य सरकार के वेबेल आईटी पार्क के सामने से युवती का अपहरण कर लिया गया. सूचना मिलते ही दुर्गापुर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी. चंद घंटों में ही उसे नेशनल हाइवे नंबर दो से जख्मी हालत में बरामद कर लिया गया.

By Guru Swarup Mishra | September 19, 2022 11:00 PM

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर शहर के गांधी मोड़ के समीप राज्य सरकार के वेबेल आईटी पार्क के सामने से युवती का अपहरण कर लिया गया. सूचना मिलते ही दुर्गापुर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी. चंद घंटों में ही उसे नेशनल हाइवे नंबर दो से जख्मी हालत में बरामद कर लिया गया. पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती माया बाजार के सुकांत पल्ली इलाके की रहने वाली है. वह वेबेल आईटी हब की कर्मचारी है. सोमवार की शाम काम से घर जा रही थी, तभी एक चार पहिया वाहन आईटी पार्क के पास आया और पूजा को अगवा कर लिया. सूचना मिलते ही दुर्गापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने वेबेल समेत आसपास के कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. एसीपी दुर्गापुर तथागत पांडे ने बताया कि युवती को नेशनल हाइवे से रेस्क्यू कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

Also Read: West Bengal News: पश्चिम बंगाल में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार तीन लोगों की मौत

इधर, पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना इलाके के पराज़ मोड़ के पास दो नंबर हाइवे पर सोमवार रात साढ़े आठ बजे के करीब सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची और तीनों शवों को बरामद कर लिया. घटना के बाद से पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान राहुल बागदी (18 वर्ष), महादेव बागदी (28 वर्ष) और बाबुल कनाई (45 वर्ष) के रूप में हुई है. तीनों मृतकों में से एक पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाने के बांद्रा गोपालपुर इलाके का रहने वाला था, जबकि दो अन्य माझेर ग्राम व गलिग्राम के रहने वाले थे. मृतक सभी एक ही परिवार के रिश्तेदार थे.

Next Article

Exit mobile version