16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल को कोलकाता पुलिस ने भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला

बंगाली समुदाय के खिलाफ बॉलीवुड एक्टर परेश रावल द्वारा दिये बयान को लेकर कोलकाता के तालतला थाने की पुलिस ने नोटिस जारी किया है. 12 दिसंबर को तालतला थाने में आकर बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. अभिनेता द्वारा दिये गये बयान से बंगाली समुदाय की भावना आहत होने का आरोप लगाया गया है.

West Bengal News: हाल ही में गुजरात में एक सभा के दौरान बंगाली समुदाय को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) को कोलकाता पुलिस ने तलब किया है. मध्य कोलकाता के तालतला थाने की ओर से उन्हें नोटिस भेजकर 12 दिसंबर को दोपहर दो बजे थाने में सशरीर आकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है.

तालतला थाना में शिकायत दर्ज

कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तालतला थाने में परेश रावल के इस बयान के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत में कहा गया था कि अभिनेता के इस बयान से बंगाली समुदाय की भावना को आहत हुई है. उनके बयान से इस समुदाय के लोगों की भावना को ठेस पहुंचा है. इसके कारण आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.

Also Read: West Bengal: शुभेंदु अधिकारी ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी, भूपतिनगर विस्फोट की NIA से करायें जांच

परेश रावल की तरफ से नहीं आया कोई आधिकारिक जवाब

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर मंगलवार को अभिनेता परेश रावल को नोटिस भेजकर उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए थाने में आने को कहा गया है. इधर, कोलकाता पुलिस के इस नोटिस के जवाब में परेश रावल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें