West Bengal News: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के केतुग्राम थाना अंतर्गत आनखोना ग्राम में मंगलवार को मुहर्रम खेलने के दौरान धारदार चाकू लगने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मौके वारदात पर पुलिस के उच्चाधिकारी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए. इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है. पुलिस के अनुसार मृतक का नाम साहिरुल शेख (19 वर्ष) बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि मृतक साहिरुल शेख अन्य राज्य में काम करता था. वह मुहर्रम की छुट्टी पर अपने गांव आया था.
मुहर्रम पर खेल के दौरान लगा चाकू
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में मुहर्रम के दौरान चाकू लगने से एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक साहिरुल शेख के पिता रेजियान शेख थाना क्षेत्र के लादूडी पाड़ा के रहने वाले हैं. मृतक साहिरुल शेख अन्य राज्य में काम करता था. वह मुहर्रम की छुट्टी पर अपने गांव आया था. बताया जाता है कि आज मुहर्रम को लेकर एक रैली निकली थी. इस रैली में अस्त्र-शस्त्र लेकर युवक प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच धारदार चाकू खेला के दौरान चाकू लगने से साहिरुल शेख की मौत हो गई.
Also Read: पश्चिम बंगाल में बस-ऑटो की सीधी टक्कर में 7 आदिवासी महिला मजदूरों समेत 8 की मौत
जांच में जुटी पुलिस
मुहर्रम जुलूस के दौरान चाकू लगने से घायल साहिरुल शेख को जब स्थानीय लोग अस्पताल ले गए, तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद से गांव में मुहर्रम बंद कर दिया गया है. पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित की. इधर, घटना को लेकर समूचे इलाके में मातम पसर गया है. इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
Also Read: West Bengal News: झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को जेल या बेल? फैसला कल
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, बर्दवान