West Bengal News Today Lockdown: बंगाल में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा, ममता बोलीं- मॉल खुलेंगे, बस, मेट्रो, लोकल ट्रेन बंद

West Bengal News Today Lockdown: ममता बनर्जी ने सोमवार (14 जून) को लॉकडाउन में ज्यादा रियायत देने से साफ इनकार कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2021 10:03 PM

West Bengal News Today Lockdown: कोलकाताः पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन एक जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. ममता बनर्जी ने सोमवार (14 जून) को लॉकडाउन में ज्यादा रियायत देने से साफ इनकार कर दिया. ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि बस, मेट्रो, लोकल ट्रेन सब अगले आदेश तक यानी 30 जून तक बंद रहेंगी.

हालांकि, ममता दीद ने कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लगाये गये लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी है. उन्होंने कहा है कि खुदरा दुकानें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही खुली रहेंगी. लेकिन, रेस्तरां को दिन में 12 बजे से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति सरकार ने दे दी है.

दूसरी तरफ, प्राइवेट ऑफिस को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति सरकार ने दी है. बैंक दोपहर 2 बजे तक ही खुले रहेंगे. इसके बाद बंद हो जायेंगे. लोगों को बैंक के अपने सारे काम इसी दौरान निबटा लेने होंगे.

Also Read: बंगाल पर बढ़ रहा वित्तीय बोझ, लॉकडाउन में छूट पर आज बड़ा एलान कर सकती हैं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने शॉपिंग मॉल को खोलने की भी अनुमति दे दी है. बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक मॉल को खुला रखा जा सकता है. इस दौरान 30 प्रतिशत ग्राहकों को ही मॉल में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने 16 मई को प्रतिबंध लगाया गया था. उस समय रोजाना कोरोना के 19,117 मामले थे और संक्रमण की दर 29.7 प्रतिशत थी. अब कोरोना संक्रमण की दर घटकर छह प्रतिशत पर आ गयी है.

Also Read: बंगाल का एक और विभाजन! उत्तर बंगाल के इन जिलों को मिलाकर केंद्रशासित प्रदेश बनाने की चर्चा

इस अवसर पर मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने कहा कि सरकारी कार्यालय में 25 फीसदी उपस्थिति की छूट दी है. उद्योग और कल कारखानों को 50 फीसदी की उपस्थिति से खोलने की अनुमति दी गयी है. उन्होंने कहा कि 50 फीसदी की उपस्थिति के साथ टेलीविजन और फिल्मों की शूटिंग भी शुरू की जा सकेगी

उन्होंने बताया कि सिनेमा और ब्यूटी पार्लर बंद रहेंगे. बैंक सुबह 10 बजे तक दोपहर दो बजे तक खुले रहेंगे. वहीं, रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक वाहनों की आवाजाही पर निषेध जारी रहेगा. इसके साथ ही दर्शक शून्य स्टेडियम खोलने की अनुमति दे दी गयी है.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद बंगाल में ‘एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड’ योजना लागू करेगी ममता सरकार 16 जून से खुलेंगे सरकारी दफ्तर

सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों को लेकर भी बंगाल की मुख्यमंत्री ने अहम घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि 16 जून से 25 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सरकारी दफ्तर खुलेंगे. ममता बनर्जी ने कहा कि शहरों के पार्क भी खुलेंगे, लेकिन सिर्फ उन लोगों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी, जो वैक्सीन ले चुके होंगे.

जानें, क्या खुला और क्या रहेगा बंद
  • खुदरा-दुकानें प्रातः 7 से 11 बजे तक ही खुली रहेंगी, रेस्तरां मध्यान्ह 12 से रात 8 बजे तक खुलेंगे

  • प्राइवेट दफ्तर 10 से सायं 4 बजे तक खुल सकेंगे, बैंक दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे

  • प्रातः 11 से शाम 6 बजे तक 30 प्रतिशत ग्राहकों की मौजूदगी के साथ खुल सकेंगे शॉपिंग मॉल

  • 16 जून से 25 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे सरकारी दफ्तर

  • पार्क खुलेंगे, लेकिन केवल वैक्सीन ले चुके लोगों को अनुमति

  • सभी स्कूल/कॉलेज/ यूनिवर्सिटी/ पॉलिटेकनिक/ आंगनबाड़ी केंद्र व अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे

  • स्टाफ स्पेशल लोकल ट्रेनों को छोड़ कर सभी लोकल ट्रेनें, मेट्रो रेलवे, सरकारी व निजी बस और अंतर्राज्यीय जलमार्ग परिवहन बंद रहेंगे

  • हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, डॉयगनॉस्टिक सेंटर, क्लीनिक, एयरपोर्ट, टर्मिनल प्वाइंट, मीडिया हाउस इत्यादि को छोड़ कर सभी निजी वाहन, टैक्सी, ऑटो-रिक्शा बंद रहेंगे

  • सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक व मनोरंजन के लिए होने के कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध जारी रहेगा

  • सभी ब्यूटी पार्लर, सिनेमा हॉल, जिम, स्पा व स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे

  • शादी समारोह में एक समय में अधिकतम 50 लोग उपस्थित रह पायेंगे

  • अंतिम संस्कार के दौरान अधिकतम 20 लोग की मौजूद रह सकेंगे

  • आपातकालीन सेवाओं के साथ जुड़े राज्य सरकार के कार्यालय जैसे हेल्थ केयर, वेटेरिनरी सर्विस, कानून-व्यवस्था, कोर्ट, सोशल वेलफेयर होम, संशोधानागार सेवाएं, बिजली, जलापूर्ति, टेलीकॉम, इंटरनेट, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, दमकल सेवाएं, आपदा प्रबंधन व सिविल डिफेंस, सैनिटेशन, दाह संस्कार की सेवाएं सामान्य रूप से खुली रहेंगी

  • बैंक व वित्तीय संस्थान सुबह 10 बजे से दो बजे तक खुले रहेंगे

  • सेबी द्वारा संचालित व अधिसूचित मार्केट एंटिटी खुले रहेंगे

  • पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस कार्यालय व वितरण केंद्र, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया व केबल ऑपरेटर कार्यालय खुले रहेंगे

Also Read: पश्चिम बंगाल में फिर बदली लॉकडाउन की तारीख, भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर लगाया राजनीति करने का आरोप

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version