West Bengal News : मुर्शिदाबाद से आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद बीएसएफ अलर्ट, भारत का नक्शा व ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार

West Bengal News : कोलकाता (अमित शर्मा) : पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे मुर्शिदाबाद से नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े होने के आरोप में छह आतंकियों को गिरफ्तार किया है. केरल से भी तीन संदिग्ध आतंकियों को दबोचा गया है. इनकी गिरफ्तारी के बाद से भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अलर्ट है. सीमावर्ती इलाके से बीएसएफ ने दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा है, जिनके कब्जे से लाखों के ड्रग्स समेत भारत का नक्शा व कुछ अन्य जरूरी दस्तावेज जब्त किये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2020 2:29 PM

West Bengal News : कोलकाता (अमित शर्मा) : पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे मुर्शिदाबाद से नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े होने के आरोप में छह आतंकियों को गिरफ्तार किया है. केरल से भी तीन संदिग्ध आतंकियों को दबोचा गया है. इनकी गिरफ्तारी के बाद से भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अलर्ट है. सीमावर्ती इलाके से बीएसएफ ने दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा है, जिनके कब्जे से लाखों के ड्रग्स समेत भारत का नक्शा व कुछ अन्य जरूरी दस्तावेज जब्त किये गये हैं.

बीएसएफ ने पकड़े गये लोगों की जानकारी एनआइए से भी साझा की है. बीएसएफ के अनुसार, उत्तर 24 परगना के सीमा चौकी हकीमपुर अंतर्गत आने वाले इलाके में बीएसएफ की 112वीं बटालियन के जवानों ने मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर हकीमपुर बस स्टैंड के पास से दो लोगों को पकड़ा. उनके पास से एक बैग मिला, जिसमें 500 याबा टैबलेट रखे थे.

इसके साथ ही भारत नक्शा व आंतरिक सुरक्षा संबंधी कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं. ड्रग्स की कीमत करीब 3,26,200 रुपये हैं. आरोपियों के नाम रूहुल मंडल उर्फ राहुल ( 27) और फारुख मोल्ला (38) है. दोनों स्वरूपनगर के निवासी हैं. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों का कहना है कि वे बबलू सरदार नामक एक व्यक्ति से मिलनेवाले थे. सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के बारे में एनआइए भी पता लगाने में जुट गयी है.

Also Read: Jharkhand News : विधानसभा के मानसून सत्र में सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने की झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल रद्द करने की मांग

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version