West Bengal News: बर्दवान में जहरीली शराब से दो और मौतें, अब तक कुल आठ मरे
West Bengal News: एक के बाद एक मौत से पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है. जिला पुलिस ने जिला भर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब कारोबारियों तथा अवैध शराब बनाने वालों की धर-पकड़ अभियान शुरू कर दिया है.
West Bengal News: पूर्व बर्दवान जिला के बर्दवान सदर थाना अंतर्गत वाहिरी सर्वमंगला इलाके के लक्ष्मीपुर स्थित होटल तारा मां में गुरुवार को जहरीली शराब पीने से रविवार को दो और लोगों की मौत हो गयी. अब तक कुल 8 लोगों की मौत हो गयी है. विषाक्त शराब पीने वाले कई और लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं.
एक के बाद एक मौत से पुलिस परेशान
एक के बाद एक मौत से पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है. जिला पुलिस ने जिला भर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब कारोबारियों तथा अवैध शराब बनाने वालों की धर-पकड़ अभियान शुरू कर दिया है. जगह-जगह छापामारी की जा रही है. इस अभियान में जिला आबकारी विभाग भी शामिल है.
खागरागढ़ के दो लोगों की हुई मौत
पुलिस ने बताया की बर्दवान के खागरागढ़ पूर्व के रहने वाले 26 वर्षीय मीर महबूब और 28 वर्षीय बापन शेख की रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हो गयी. पता चला है कि दोनों ने कॉलेज क्षेत्र के एक होटल से शराब खरीदी थी. मीर महबूब को बर्दवान अस्पताल और बापन शेख को नवाब हाट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बर्दवान की सभी शराब दुकानें बंद
ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. बर्दवान शहर में गुरुवार रात से ही जहरीली शराब पीने के कारण दो लोगों की मौत हुई थी. शुक्रवार को यह संख्या 4 थी, जो शनिवार को बढ़कर 6 और रविवार को 8 हो गयी. जिला आबकारी विभाग ने फिलहाल शहर की सभी शराब की दुकानों को बंद कर दिया है.
पुलिस और आबकारी विभाग का अभियान जारी
पुलिस एवं आबकारी विभाग लगातार छापामारी अभियान चला रही है. हालांकि, शराब में जहर के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है. मृतकों के परिजनों का दावा है कि शराब में जहर की वजह से ही लोगों की मौतें हुईं हैं. बीमारों के परिजन भी घोर चिंता में दिन बिता रहे हैं. पुलिस और आबकारी विभाग पूरे शहर में छापेमारी कर रही है.