West Bengal News: पोल से टकराकर हवा में उड़ा बोलेरो पिकअप वैन, 9 श्रमिकों की मौत, बस-ट्रक की टक्कर में 23 घायल

9 laborers dead 40 injured in howrah, jalpaiguri of west bengal: सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 9 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गयी और 40 अन्य घायल हो गये हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 4:50 PM
an image

कोलकाता/जलपाईगुड़ी (विकास गुप्ता/जितेंद्र पांडेय): पश्चिम बंगाल (West Bengal News) में प्रवासी श्रमिकों (Migrant Laborers) पर आफत आन पड़ी. दो हादसों में कम से कम 9 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गयी और 40 अन्य घायल हो गये हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है. रविवार देर रात और सोमवार सुबह उत्तर और दक्षिण बंगाल में दो अलग-अलग हादसे हुए.

बताया गया है कि दक्षिण 24 परगना के बकुलतला थानांतर्गत सीमाना बाजार से सटे इलाके के पास जो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसमें सवार श्रमिक तमिलनाडु जाने के लिए हावड़ा स्टेशन जा रहे थे. मृतकों की पहचान रफीक शेख (55), बाबुर अली मिस्त्री (35), शाहिद अली मोल्ला (31),अचन शेख ( 21), जमाल मल्लिक (58), हसन मोल्ला (28), राशिद अली गाजी (22) और मिरजन गाजी (20)के रूप में हुई है. सभी कुलतली के रहने वाले थे.

सोमवार सुबह जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) के गोशाला मोड़ इलाके में सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 (NH 31) पर प्रवासी श्रमिकों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में कई की हालत नाजुक बतायी जा रही है. बताया गया है कि चार महिलाओं और बच्चों समेत प्रवासी श्रमिकों से भरी बस गुवाहाटी से केरल (Guwahati to Kerala) जा रही थी.

सुबह-सुबह जलपाईगुड़ी के गोशाला मोड़ इलाके में तेज रफ्तार बस विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गयी. बस में सवार 23 लोग घायल हो गये, जिन्हें जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक घायल यात्री ने कहा कि उनके पास घर लौटने के लिए पैसे नहीं हैं. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Also Read: Bengal News : बंगाल में एक दिन में 7 लोगों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, दर्जनों घायल
पोल से टकराकर हवा में उड़ा बोलेरो पिकअप वैन

इधर, राजधानी कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना जिला के बकुलतला थाना (Bakultala PS) क्षेत्र में स्थित सीमाना बाजार (Simana Bazar) में एक बोलेरो पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रविवार देर रात करीब 11:45 बजे हुए इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गयी और एक दर्जन यात्री घायल हो गये. बताया गया है कि इस पिकअप वैन में कम से कम 25 श्रमिक सवार थे. ये लोग कुलतली (Kultali) से हावड़ा (Howrah) जा रहे थे. इसी दौरान बकुलतला थाना क्षेत्र के सीमाना बाजार के पास हादसा हो गया.

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ही 6 लोगों की मौत हो गयी. एक व्यक्ति ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया. 5 घायलों को बारुईपुर हॉस्पिटल (Baruipur Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां से सोमवार सुबह सभी को रिलीज कर दिया गया. बाकी 7 लोगों को कोलकाता के चित्तरंजन अस्पताल (Chittaranjan Hospital) रेफर कर दिया गया. बाद में अस्पताल में एक मजदूर ने दम तोड़ दिया.

Also Read: पश्चिम बंगाल : सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए बनगांव के भाजपा प्रत्याशी शांतनु ठाकुर

दुर्घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. बकुलतला के थाना प्रभारी और बारुईपुर के एसडीपीओ ने घटनास्थल की स्थिति संभाली, जबकि जॉयनगर के सीआई और आईसी ने घायलों को नीमपीठ हॉस्पिटल भिजवाने की व्यवस्था की. आईसी बारुईपुर ने बारुईपुर अस्पताल के साथ समन्वय स्थापित किया. ट्रैफिक डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे.

पुलिस के मुताबिक, बोलेरो पिकअप वैन बेहद तेज गति से जा रहा था. इसी दौरान चालक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और एक इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराया. दुर्घटना के बाद वाहन हवा में उड़ा और एक पेड़ से टकराने के बाद पलट गया. वाहन के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Posted By: Mithilesh Jha

Exit mobile version