बंगाल पंचायत चुनाव: वोटिंग के दौरान 12 की मौत, आग के हवाले किया पुलिस वाहन, हिंसा से अब तक गयी 30 की जान
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान के दौरान शनिवार को हुई हिंसा में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के आठ और भाजपा, माकपा, कांग्रेस एवं आईएसएफ के एक-एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को हुए मतदान के दौरान भी हिंसा बरकरार रही. इसमें 12 लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक हिंसा में कुल 30 लोगों की मौत हो चुकी है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में उपद्रवियों ने पुलिस वाहन में आग लगा दी.
पंचायत चुनाव में हिंसा से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा
2003 के बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में 76 लोगों की मौत हुई थी. 40 लोग मतदान वाले दिन मारे गये थे. केंद्रीय बलों की निगरानी में 2013 में हुए पंचायत चुनाव में हुई हिंसा में 39 लोगों की जान चली गयी थी. राज्य पुलिस की निगरानी में हुए पिछले पंचायत चुनाव में 30 लोगों की हत्या की गयी थी. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में उपद्रवियों ने पुलिस वाहन में आग लगा दी.
#WATCH पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में उपद्रवियों ने पुलिस वाहन में आग लगा दी।#WestBengalPanchayatElections2023 pic.twitter.com/w3BjSptn75
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
टीएमसी ने पंचायत चुनाव को बताया शांतिपूर्ण
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान के दौरान शनिवार को हुई हिंसा में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के आठ और भाजपा, माकपा, कांग्रेस एवं आईएसएफ के एक-एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी है. टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि वे हिंसा की किसी भी घटना या मौत की निंदा करते हैं, लेकिन चुनाव राज्य के अधिकतर हिस्सों में कुल मिलाकर शांतिपूर्ण हुए हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस न तो चुनावों में भरोसा करती है और ना ही लोकतंत्र में. इसलिए वे राज्य में आतंक का शासन चला रहे हैं.
राज्य चुनाव आयोग के खिलाफ हो प्राथमिकी दर्ज
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि आज लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो गया है. हमारी मांग है कि जहां भी CCTV नहीं है और जहां भी चुनाव में धांधली हुई, वहां फिर से मतदान कराया जाए. राज्य चुनाव आयोग के खिलाफ 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया जाना चाहिए.
कड़ी सुरक्षा में मतदान
कड़ी सुरक्षा के बीच पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर सुबह सात बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम सात बजे तक चली. कुल सीटों की संख्या में ग्राम पंचायत के लिए 63229, पंचायत समिति के लिए 9730 और जिला परिषद के लिए 928 हैं. कुल मतदान केंद्र 61636 और कुल मतदाता 56721234 हैं. सुरक्षा में तैनात केंद्रीय बलों की संख्या में 822 कंपनियां यानी 82200 जवान और राज्य पुलिस व कोलकाता पुलिस की संख्या में 800 कंपनियां यानी 80,000 जवान हैं.