पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन बमबाजी, कई घायल, बीजेपी ऑफिस पर भी हमला

बमबाजी से तनाव बढ़ने पर भारी संख्या में पुलिस और रैफ के जवान पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. हालांकि तनाव बढ़ने के कारण पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हमलावरों को खदेड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2023 9:40 PM

बीरभूम, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को बीरभूम जिले के अहमदपुर स्थित सैंथिया ब्लॉक कार्यालय के समक्ष हिंसा हुई है. तृणमूल समर्थकों ने भाजपा समर्थकों को नामांकन पत्र दाखिल करने में बाधा पहुंचाने के लिए जमकर बमबाजी की. इसके कारण समूचा ब्लॉक कार्यालय परिसर धुंआ से भर गया. घटना के दौरान तृणमूल की गुंडा वाहिनी ने जमकर पथराव किया और स्थानीय भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ की.

बीजेपी नेताओं ने की घटना की निंदा

बमबाजी से तनाव बढ़ने पर भारी संख्या में पुलिस और रैफ के जवान पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. हालांकि तनाव बढ़ने के कारण पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हमलावरों को खदेड़ा. इस दौरान कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. घटना के प्रतिवाद में भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर आक्रोश जताया तथा इस घटना की भाजपा ने निंदा की है.

Also Read: पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर 13 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक

पुलिस की बीजेपी नेताओं से झड़प

भाजपा के नेता जगरनाथ चट्टोपाध्याय तथा अन्य भाजपा नेताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई. हालांकि पुलिस ने हालात को नियंत्रित कर लिया है इस घटना के दौरान तृणमूल समर्थित गुंडा वाहिनी ने एक दर्जन से ज्यादा बमों का प्रहार किया है. मौजूद रेल लाइन से पत्थरों को लेकर पथराव किया गया. इस घटना में भाजपा के कई कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. हालांकि तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने इस घटना में तृणमूल का हाथ होने की बात को नकारा है. पुलिस मामले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.

Also Read: पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा बल के लिए बंगाल सरकार ने पांच राज्यों को लिखा पत्र

Next Article

Exit mobile version