West Bengal Panchayat Election: पंचायत चुनाव को लेकर 9 जून से नामांकन शुरू, 8 जुलाई को वोटिंग

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है. राज्य के 22 जिलों के 3,317 ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है. इस चुनाव में 5,67,21,234 मतदाता मतदान करेंगे. आगामी आठ जुलाई को वाेटिंग होगी, वहीं 11 जुलाई को काउंटिंग.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2023 10:48 PM
an image

West Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है. राज्य के 22 जिलों के सभी पंचायतों में आठ जुलाई, 2023 को चुनाव होगा, वहीं 11 जुलाई को परिणाम आएंगे. इस चुनाव में 22 जिलों के 5,67,21,234 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इसको लेकर नौ जून से नामांकन शुरू हो जाएगा.

राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा ने पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि नौ जून से नामांकन शुरू हो जाएगा. इच्छुक प्रत्याशी आगामी 15 जून तक नामांकन कर सकते हैं. 17 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं, 20 जून तक प्रत्याशी अपने नाम को वापस ले सकते हैं.

एक नजर में पंचायत चुनाव

नामांकन शुरू : नौ जून, 2023

नामांकन करने की आखिरी तारीख : 15 जून, 2023

नामांकन पत्रों की जांच : 17 जून, 2023

नाम वापसी की आखिरी तारीख : 20 जून, 2023

मतदान : 08 जुलाई, 2023

मतगणना : 11 जुलाई, 2023

22 जिलों के 5,67,21,234 मतदाता

इस पंचायत चुनाव में राज्य के 22 जिलों के 5,67,21,234 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.

जिला : पंचायतों की संख्या : मतदाताओं की संख्या

अलीपुरद्वार : 64 : 11,07,080

बांकुड़ा : 190 : 27,70,514

वीरभूम : 167 : 25,35,406

कूच बिहार : 128 : 22,30,967

दक्षिण दिनाजपुर : 64 : 11,57,717

दार्जिलिंग : 70 : 3,87,952

हुगली : 207 : 34,72,255

हावड़ा : 157 : 27,81,173

जलपाईगुड़ी : 80 : 15,87,144

झाड़ग्राम : 79 : 8,85,945

कलिम्पोंग : 42 : 1,75,932

मालदा : 146 : 29,02,225

Also Read: Breaking News: पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को होंगे पंचायत चुनाव, 11 को आयेगा परिणाम, राजीव सिन्हा ने की घोषणा

मुर्शिदाबाद : 250 : 51,04,329

नदिया : 185 : 36,38,253

उत्तर 24 परगना : 199 : 42,26,896

पश्चिम बर्धमान : 62 : 9,09,528

पश्चिम मेदिनीपुर : 211 : 34,45,795

पूर्व मेदिनीपुर : 215 : 35,66,658

पुरुलिया : 170 : 21,98,576

दक्षिण 24 परगना : 310 : 57,74,482

उत्तर दिनाजपुर : 98 : 20,47,519

कुल : 3,317 : 5,67,21,234

Exit mobile version